Home » वाणिज्य » मंदसौर में 72425 मेट्रिक टन गेहूं, 1314 मीट्रिक टन चना की खरीदी की गई

मंदसौर में 72425 मेट्रिक टन गेहूं, 1314 मीट्रिक टन चना की खरीदी की गई

👤 manish kumar | Updated on:12 May 2021 4:38 AM GMT

मंदसौर में 72425 मेट्रिक टन गेहूं, 1314 मीट्रिक टन चना की खरीदी की गई

Share Post

मंदसौर कोरोना काल में रबी विपणन खरीदी का कार्य जिला आपूर्ति विभाग, विपणन विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम विभाग के विशेष प्रयास से रबी की फसल गेहूं, चना की अच्छी खरीदी की गई है।

जिले के 13588 किसानों से 11 मई तक 72425 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी की गई। अब तक 1408 टन गेहूं का परिवहन किया जा चुका है। 143 करोड़ की राशि का गेहूं खरीदा गया। जिसमें से 127 करोड़ राशि का भुगतान किया जा चुका है।

इसी तरह से जिले के 774 किसानों से 1314 मीट्रिक टन चना की खरीदी की गई। जिसमें से 1298 मीट्रिक टन चना का परिवहन किया जा चुका है। छह करोड़ 69 लाख रुपये की चना खरीदी किया गया। जिसमें से पांच करोड़ 25 लाख का भुगतान किया जा चुका है तथा 30 लाख का डिजिटल हस्ताक्षर के लिए भुगतान रुका हुआ हुआ है।

Share it
Top