Home » वाणिज्य » अडाणी समूह ने दक्षिण कोरिया की कंपनी के साथ किया करार

अडाणी समूह ने दक्षिण कोरिया की कंपनी के साथ किया करार

👤 mukesh | Updated on:13 Jan 2022 7:23 PM GMT

अडाणी समूह ने दक्षिण कोरिया की कंपनी के साथ किया करार

Share Post

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी समूह ने स्टील, अक्षय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिए दक्षिण कोरिया की पॉस्को के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। अडाणी समूह की ओर से इस संबंध में जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि एमओयू के तहत 5 अरब डॉलर तक का निवेश होने का अनुमान है।

अडाणी समूह ने कहा कि वह पॉस्को के साथ गुजरात के मुंद्रा में एक हरित, पर्यावरण के अनुकूल एकीकृत स्टील मिल की स्थापना के साथ-साथ अन्य व्यवसायों सहित व्यापार सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए सहमत हो गया है। बयान में कहा गया है कि गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन विभिन्न उद्योगों में समूह व्यवसाय स्तर पर अक्षय ऊर्जा, हाइड्रोजन, और कार्बन कटौती जैसे क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को और बढ़ाएगा।

Share it
Top