Home » वाणिज्य » पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम ग्राहकों से सालभर में कमाए 645 करोड़

पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम ग्राहकों से सालभर में कमाए 645 करोड़

👤 mukesh | Updated on:23 May 2022 7:55 PM GMT

पंजाब नेशनल बैंक ने एटीएम ग्राहकों से सालभर में कमाए 645 करोड़

Share Post

नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ग्राहकों से फाइनेंशियल ईयर 2021-22 (FY22) में एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज (ATM Transaction Charges) वसूल कर 645 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. बैंक ने एक आरटीआई (RTI) के जवाब में इसकी जानकारी दी. इसके अलावा पीएनबी ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimumm Balance Maintainance) नहीं करने के नाम पर भी करोड़ों की कमाई की।

मध्यप्रदेश के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौर ने दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक से इनकी जानकारी मांगी थी. बैंक ने सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए सवालों के जवाब में बताया कि 2021-22 में उसने एटीएम ट्रांजेक्शन चार्जेज से 645.67 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी तरह बैंक अकाउंट में मासिक और तिमाही आधार पर मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाने वाले ग्राहकों से पीएनबी ने बीते फाइनेंशियल ईयर (FY22) में 239.09 करोड़ रुपये की कमाई की।

इतने अकाउंट से वसूले गए मिनिमम बैलेंस चार्ज

इससे पहले पीएनबी ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने वाले ग्राहकों से 2020-21 में 170 करोड़ रुपये वसूल किए थे. पीएनबी ने कहा कि 2021-22 में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने के कारण 85,18,953 बैंक अकाउंट से चार्जेज वसूल किए गए. जीरो बैलेंस अकाउंट की संख्या के बारे में पूछे जाने पर बैंक ने बताया कि 31 मार्च 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार, ऐसे अकाउंट की संख्या 6,76,37,918 है।

पिछले चार साल के आंकड़ों को देखें तो पीएनबी में जीरो बैलेंस अकाउंट की संख्या लगातार बढ़ी है. फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के अंत तक यानी 31 मार्च 2019 तक पीएनबी में इस तरह के अकाउंट की संख्या 2,82,03,379 थी. एक साल बाद यानी 31 मार्च 2020 तक इनकी संख्या बढ़कर 3,05,83,184 पर पहुंच गई. इसके एक साल बाद इनकी संख्या और बढ़ी और आंकड़ा 31 मार्च 2021 तक 5,94,96,731 पर पहुंच गया।

Share it
Top