Home » वाणिज्य » क्रिप्टो करेंसी मार्केट में सुधार के आसार, बिटकॉइन ने पार किया 20 हजार डॉलर का स्तर

क्रिप्टो करेंसी मार्केट में सुधार के आसार, बिटकॉइन ने पार किया 20 हजार डॉलर का स्तर

👤 mukesh | Updated on:21 Jun 2022 8:11 PM GMT

क्रिप्टो करेंसी मार्केट में सुधार के आसार, बिटकॉइन ने पार किया 20 हजार डॉलर का स्तर

Share Post

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट का सामना करने के बाद अब एक बार फिर क्रिप्टो करेंसी मार्केट के दिन फिरते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले सप्ताह जोरदार गिरावट का सामना करने के बाद इस सप्ताह क्रिप्टो करेंसी मार्केट में तेजी आती दिख रही है, जिसके कारण कई प्रमुख क्रिप्टो करेंसी की कीमत में तेजी का रुख बना है। बाजार में आए सुधार के कारण दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक बार फिर 20 हजार डॉलर के स्तर को पार करके 20,412 डॉलर के स्तर पर आ गई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर के बाद से ही क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लगातार दबाव का रुख बना हुआ है। पिछले साल नवंबर में बिटकॉइन 69,900 डॉलर के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद बाजार में मची भगदड़ के कारण इसकी कीमत में लगातार गिरावट आती गई। पिछले सप्ताह बाजार के दबाव की वजह से दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी की कीमत गिरकर 20 हजार डॉलर से भी कम हो गई थी। बिटकॉइन की कीमत में साल 2022 में ही अभी तक 55 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। लेकिन पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान बाजार में सुधार होने के संकेत मिलने से बिटकॉइन की स्थिति में भी सुधार नजर आने लगा है।

बिटकॉइन की तरह ही एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी ईथर में भी पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई है, जिसके कारण ये क्रिप्टो करेंसी उछलकर 1,113 डॉलर के स्तर पर आ गई है। इन दोनों प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज के अलावा दोगेकॉइन, स्टेलर, यूनिस्वैप, एक्सआरपी, टेथर, पॉलीगॉन, लाइट कॉइन, चेनलिंक, टेरा लूना क्लासिक, कॉरडैनो और ट्रॉन जैसी छोटी क्रिप्टो करेंसीज में भी पिछले 24 घंटे के कारोबार के दौरान 2 से लेकर 8 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top