Home » वाणिज्य » गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 111 अंक टूटा

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 111 अंक टूटा

👤 mukesh | Updated on:1 July 2022 8:14 PM GMT

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 111 अंक टूटा

Share Post

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 111.01 अंक यानी 0.21 फीसदी टूटकर 52,907.93 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 28.20 अंक यानी 0.18 फीसदी लुढ़क कर 15,752.05 के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान बीएसई का सेंसेक्स एक समय 800 अंकों तक टूटा। इससे पहले 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 156 अंक लुढ़क कर 52,863 के स्तर पर ट्रेडिंग की शुरुआत की जबकि एनएसई का निफ्टी भी 76 अंक टूटकर 15,704 पर कारोबार शुरू किया और कारोबार के अंत में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में शामिल आरआईएल में सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा पावरग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, मारुति, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और आईसीआईसीआई बैंक गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। आईटीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टीसीएस और एचडीएफसी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

आज के कारोबार में आईटीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और सिप्ला निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं जबकि ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बजाज ऑटो और भारती एयरटेल टॉप लूजर रहे। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, सोल और शंघाई के शेयर बाजार गिरकर बंद हुए।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.015 फीसदी लुढ़क कर 53,018.94 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 15,780.25 के स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top