Home » वाणिज्य » आईटी के ई-फाइलिंग पोर्टल पर फिर आई दिक्कत

आईटी के ई-फाइलिंग पोर्टल पर फिर आई दिक्कत

👤 mukesh | Updated on:2 July 2022 8:34 PM GMT

आईटी के ई-फाइलिंग पोर्टल पर फिर आई दिक्कत

Share Post

-आयकर विभाग ने कहा-इंफोसिस इन दिक्कतों को दूर करने का कर रहा प्रयास

नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax Department) के नए ई-फाइलिंग पोर्टल (New e-filing portal) पर करदाताओं (taxpayers) को इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) (Income Tax Return (ITR)) फाइल करने में एक बार फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इंफोसिस इन दिक्कतों को दूर करने का प्रयास कर रहा है। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

आयकर विभाग की ओर से ट्वीट कर दी गई जानकारी में कहा गया है, "यह देखा गया है कि करदाताओं को आईटीडी ई-फाइलिंग पोर्टल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इंफोसिस ने पोर्टल पर कुछ अनियमित गतिविधियां देखी हैं, जिसकी सूचना दी है। इससे निपटने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच कुछ यूजर्स को असुविधा हो सकती है, जिसका खेद है।"

दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल को लेकर करदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गत जून महीने में भी इंफोसिस को ई-फाइलिंग पोर्टल में 'सर्च' विकल्प में खामियों को दूर करने का निर्देश आयकर विभाग ने दिया था। इससे पहले कई करदाताओं और पेशेवरों को आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल के उपयोग के दौरान उत्पन्न समस्या की शिकायत की थी।

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने नए ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in को 7 जून, 2021 को लॉन्च किया था। नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर शुरुआत में करदाताओं और पेशेवरों को शुरू में कई बार टैक्स रिटर्न फाइल करने और अन्य फॉर्म को जमा करने में दिक्कतें हुई थी। इस वेबसाइट को दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने ही डेवलप किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top