Home » वाणिज्य » शेयर समीक्षाः शुरुआती 4 दिन की बिकवाली में दब गया शेयर बाजार

शेयर समीक्षाः शुरुआती 4 दिन की बिकवाली में दब गया शेयर बाजार

👤 mukesh | Updated on:1 Oct 2022 8:26 PM GMT

शेयर समीक्षाः शुरुआती 4 दिन की बिकवाली में दब गया शेयर बाजार

Share Post

नई दिल्ली। शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। अगर साप्ताहिक कारोबार की बात करें तो पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह शेयर बाजार में करीब 1.3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह के पहले 4 दिन लगातार शेयर बाजार दबाव में कारोबार करता रहा। इन चारों दिन बाजार गिरकर लाल निशान में बंद हुआ, लेकिन आखिरी कारोबारी दिन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मौद्रिक नीति का ऐलान करने के बाद शेयर बाजार में शानदार तेजी का रुख बना। इसके कारण सेंसेक्स सिर्फ 1 दिन के कारोबार में ही 1,016.96 अंक और निफ्टी 276.25 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ। पूरे हफ्ते के कारोबार के बाद साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 672 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,426.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने साप्ताहिक आधार पर 235 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया।

सोमवार से शुक्रवार तक हुए कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का लार्ज कैप इंडेक्स 1.6 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल हीरो मोटोकॉर्प, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी विल्मर, अडाणी इंटरप्राइजेज और वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) में सबसे अधिक गिरावट का रुख बना रहा। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजी, जॉइस लाइफसाइंसेज, सिप्ला और डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज ने मजबूती का रुख दिखाते हुए साप्ताहिक कारोबार में लार्ज कैप इंडेक्स का सपोर्ट किया।

लार्ज कैप इंडेक्स की तरह ही बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी साप्ताहिक कारोबार में 1.6 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल रूरल इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (आरईसी), एनएचपीसी, आरती इंडस्ट्रीज, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, भारत फोर्ज, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर इसी इंडेक्स के आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल, एबॉट इंडिया, एल एंड टी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, यूनाइटेड ब्रेवरीज और ल्यूपिन इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदारी के सपोर्ट से मजबूती के साथ बंद हुए।

लार्ज कैप और मिड कैप की तुलना में बीएसई के स्मॉल कैप इंडेक्स में कुछ कम गिरावट आई। ये इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल ज्योति रेजिंस एंड एड्हेसिव्स, बन्नारी अम्मान स्पिनिंग मिल्स, मॉरपेन लेबोरेट्रीज, एसवीपी ग्लोबल टेक्सटाइल्स और गायत्री प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 15 से लेकर 24 प्रतिशत तक की कमजोरी दर्ज की गई। दूसरी ओर ट्रांसफॉमर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया, शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, एसोसिएटेड अल्कोहल एंड ब्रेवरीज, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, फोर्ब्स गोकक, जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर, डायनेमिक प्रोडक्ट्स, एसाब इंडिया और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 10 से लेकर 19 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।

सेक्टोरल इंडेक्स पर ध्यान दें तो शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान फार्मास्यूटिकल इंडेक्स में करीब 3 प्रतिशत की और आईटी इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर निफ्टी का मेटल इंडेक्स पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान 4.3 प्रतिशत टूट गया। वहीं एनर्जी इंडेक्स में 3.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा रियल्टी और ऑटोमोबाइल इंडेक्स में 3-3 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई।

शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों के मार्केट कैप की बात करें तो पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद क्रमशः आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और मारुति सुजुकी इंडिया मार्केट कैप में गिरावट के लिहाज से दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर सोमवार से शुक्रवार के कारोबार के दौरान इंफोसिस के मार्केट कैप में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई। वहीं भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजी मार्केट कैप में बढ़ोतरी के लिहाज से दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

शेयर बाजार में शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान विदेशी निवेशकों ने कुल 15,862.48 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वही बाजार को संभालने की कोशिश में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कुल 15,988.29 करोड़ रुपये की खरीदारी की। अगर पूरे सितंबर महीने की बात करें तो इस महीने विदेशी निवेशकों ने खरीद और बिक्री मिलाकर 18,308.30 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लिवाली और बिकवाली मिलाकर ओवरऑल 14,119.75 करोड़ रुपये की बिकवाली की। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top