Home » वाणिज्य » ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला व्‍यपार, एशिया में भी ऐसा ही कारोबार

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला व्‍यपार, एशिया में भी ऐसा ही कारोबार

👤 Veer Arjun | Updated on:12 April 2024 7:13 AM GMT

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला व्‍यपार, एशिया में भी ऐसा ही कारोबार

Share Post

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से शुक्रवार को मिले-जुले संकेत मिले। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। हालांकि कारोबार के अंत में वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिका में कोर महंगाई के आंकड़े आने के बाद अमेरिकी बाजार में आई गिरावट पर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े भारी पड़े, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों ने शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी कर ली। हालांकि पूरे दिन के कारोबार के बाद डाउ जॉन्स 2 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डेक 263.16 अंक यानी 1.63 प्रतिशत उछल कर 16,447.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,923.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,023.74 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 142.82 अंक यानी 0.80 प्रतिशत टूट कर 17,954.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 3 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। सेट कंपोजिट इंडेक्स और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है।

गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 149.50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,704 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 173.96 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,616.59 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,809 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,218.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,033.08 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है। हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है। फिलहाल ये सूचकांक 295.36 अंक यानी 1.73 प्रतिशत टूट कर 16,799.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की फिसल कर 2,686.68 अंक तक पहुंच गया है।

बीएसई का सेंसेक्स आज 148.51 अंक टूट कर 74,889.64 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर इस सूचकांक को 74,951.88 अंक तक पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक नीचे गिरता चला गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 430.21 अंक की कमजोरी के साथ 74,607.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 76.40 अंक की कमजोरी के साथ 22,677.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी का मामूली सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक भी करीब 50 अंक उछल कर 22,726.45 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मंदड़ियों ने दबाव बना दिया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरता गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 113.25 अंक की गिरावट के साथ 22,640.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 155.23 अंक की तेजी के साथ 75,193.38 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 8.05 अंक उछल कर 22,761.85 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 354.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ 75,038.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 111.05 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,753.80 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Share it
Top