Home » वाणिज्य » RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक 3 अप्रैल से, नीतिगत दर यथावत रहने की संभावना

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक 3 अप्रैल से, नीतिगत दर यथावत रहने की संभावना

👤 mukesh | Updated on:31 March 2024 8:44 PM GMT

RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक 3 अप्रैल से, नीतिगत दर यथावत रहने की संभावना

Share Post

नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI) ) की वित्त वर्ष 2024-25 (financial year 2024-25) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) (Monetary Policy Committee (MPC) की पहली तीन दिवसीय समीक्षा बैठक (first three-day review meeting ) तीन अप्रैल को शुरू होगी। मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा (Announcement of monetary policy review) पांच अप्रैल को की जाएगी।

आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों ने रविवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में आरबीआई एक बार फिर नीतिगत दर को यथावत रख सकता हैं। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली एमपीसी की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक तीन अप्रैल को शुरू होगी। इस मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा 5 अप्रैल को की जाएगी। यह वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होगी।

उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2024-25 में एमपीसी की छठ बैठकें होगी। आरबीआई ने पिछली बार फरवरी 2023 में नीतिगत ब्याज दर रेपो रेट बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया था। उसके बाद से रिजर्व बैंक ने लगातार छह द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में इसे यथावत रखा है।

Share it
Top