Home » दैनिक राशिफल » इन राशियों के भाग्य का पिटारा

इन राशियों के भाग्य का पिटारा

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Jan 2024 12:25 PM IST

इन राशियों के भाग्य का पिटारा

Share Post

उज्‍जैन। ज्योतिष विद्या के अनुसार, ग्रह अपनी चाल बदलकर कई शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं, जिससे सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं। वहीं, लगभग 500 सालों के बाद दो राजयोगों का अद्भुत संयोग बनने वाला है, जिससे कुछ राशियों को पॉजिटिव रिजल्ट्स मिलेंगे। मार्च के महीने में शुक्र अपनी उच्च राशि में विराजमान रहकर मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे। वहीं, शनि अपनी उच्च राशि में विराजमान रहकर शश राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसी स्थिति में दो राजयोग का संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है।

मिथुन राशि

शनि-शुक्र का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बेहद ही लाभदायक साबित हो सकता है। व्यापार के क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। हर काम में सफलता हासिल होगी। बिना ज्यादा परिश्रम के धन का आगमन होगा। संपत्ति मिलने के भी योग बन रहे हैं। ऑफिस के सभी टास्क को बखूबी पूरा कर सकते हैं।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शनि-शुक्र का यह गोचर बेहद ही शुभ माना जा रहा है। शनि-शुक्र के शुभ प्रभाव से इस राशि के जातकों की पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा करनी पड़ सकती है।

कुंभ राशि

शनि-शुक्र का ग्रह गोचर कुंभ राशि वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कुंभ राशि वालों की आय में वृद्धि होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। बिजनेस करने वालों को नए इन्वेस्टर्स मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

Share it
Top