Home » दिल्ली » डिस्काम ने दिल्ली में अर्थ-आवर मनाने की तैयारी की

डिस्काम ने दिल्ली में अर्थ-आवर मनाने की तैयारी की

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:20 March 2018 7:27 PM GMT
Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली। बीएसईएस डिस्काम बिजली बचाने के लिये24 मार्च को अर्थ- आवरमनाएगी।
बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड( बीवाईपीएल) ने अपने40 लाख उपभोक्ताओं से24 मार्च को रात साढ़े आ" बजे से अर्थ- आवर के दौरान बिजली के सभी उपकरण बंद करने की अपील की है।
डिस्काम के प्रवक्ता ने बताया, बीएसईएस सक्रिय रूप से और पूरे दिल से अर्थ- आवर की पहल का समर्थन और प्रचार कर रहा है। डिस्काम और इसके उपभोक्ता एक बार फिर अर्थ- आवर मनाने की चुनौती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बीआरपीएल और बीवाईपीएल भी24 मार्च को प्रस्तावित समय साढ़े आ" से साढ़े नौ के बीच950 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैले अपने कुल400 कार्यालयों की गैर- जरूरी बत्तियां बुझा देगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिल्ली ने अर्थ- आवर के दौरान करीब290 मेगावाट बिजली बचाई थी।

Share it
Top