Home » दिल्ली » दिल्ली में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की सूची राहुल गांधी को भेजी गई

दिल्ली में कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की सूची राहुल गांधी को भेजी गई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:19 April 2019 5:16 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ ग"बंधन को लेकर बनी असमंजस की स्थिति और नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आने की पृष्"भूमि में कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज दी है।

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पी सी चाको ने कहा कि इन संभावित उम्मीदवारों में पार्टी की दिल्ली इकाई की शीला दीक्षित का नाम भी शामिल है। यह सूची राहुल गांधी और पार्टी के संग"न महासचिव केसी वेणुगोपाल को शुक्रवार को भेजी गई।

उन्होंने कहा, राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली से बाहर हैं और देर रात वापस आएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार हो सकती है। दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। कांग्रेस के एक और वरिष्" नेता ने कहा कि आप के साथ ग"बंधन को लेकर बातचीत रुक गई है क्योकि दिल्ली में सीटों के तालमेल पर गतिरोध बना हुआ है।

दरअसल, कांग्रेस दिल्ली में 3-4 के फार्मूले से ग"बंधन करने के पक्ष में है, लेकिन आप दिल्ली के साथ हरियाणा में भी ग"बंधन की पैरवी कर रही है।

वैसे, आप सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर हरियाणा में तालमेल पर बात नहीं बनती है तो वह दिल्ली में कांग्रेस के साथ 5-2 के फार्मूले के साथ ग"बंधन करना चाहेगी।

आप के साथ ग"बंधन के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली में ग"बंधन को लेकर जब भी निर्णय होगा, उसके बारे में मीडिया को बताया जाएगा, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा और पंजाब में ग"बंधन की कोई चर्चा नहीं हो रही है।

Share it
Top