Home » दिल्ली » रमेश विधूड़ी ने गांव देवली की महापंचायत मे जनता से संवाद कायम किया

रमेश विधूड़ी ने गांव देवली की महापंचायत मे जनता से संवाद कायम किया

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:25 April 2019 6:23 PM GMT
Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के बी0जे0पी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। रमेश विधूड़ी ने गाँव देवली की महापंचायत मे जनता से संवाद कायम किया।देवली के निवासियों ने अपने सांसद रमेश बिधूड़े का तहे दिल से स्वागत किया। साथ ही चुनाव लड़ने के लिये 2लाख 51हजार रुपयों की सहयोग राशि भेट करके उन्हें आर्शीवाद दिया। ग्रामवासियों ने दक्षिणी दिल्ली मे दूसरे दलो के प्रत्याशियों को ंबाहरी मानते हुए उनकें बहिष्कार का संकल्प लिया। जाट बाहुल्य इस गॉव के लोगों ने सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से किये गये कामों को सराहते हुए एक बार फिर से रमेश बिधूड़ी को सांसद चुनने के लिये एकजुटता दिखाई।साथ ही दोबारा मोदी सरकार बनाने के लिये एक जुट होने कि तैयारी कर ली ।रमेश बिधूड़ी के सांसद कार्यकाल के दौरान देवली के लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिला साथ ही कई बुनियाँदी सुविधाये सांसद रमेश बिधूड़ी ने क्षेत्र मेंपहुचाई। क्षेत्र के लोगों ने स्वीकार किया कि जनता से जुड़े इतने काम पहले कभी नही हुए लिहाजा मोदी है तो मुमकिन है के नारे पर पूरा विश्वास जताया । इस चौपाल मे निगम पार्षद श्रीमती अनिता सिंघल, श्री सतपाल सिंघल,और श्री बल्ली के साथ देवली के सैकड़ो निवासियों ने शिरकत की ।

बी0जे0पी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने क्षेत्र के सभी लोगों को उनके स्नेह व समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

Share it
Top