Home » दिल्ली » खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी सरकारःकेजरीवाल

खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी सरकारःकेजरीवाल

👤 Veer Arjun Desk 3 | Updated on:15 Oct 2017 5:42 PM GMT

खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी सरकारःकेजरीवाल

Share Post

हमारे संवाददाता

नई दिल्ली । खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये दिल्ली सरकार एक पॉलिसी ला रही है। यदि कोई भी बच्चा नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर दिल्ली की ओर से खेलता है तो बाद में उसका सारा खर्चा (आना-जाना, खाना-पीना, रहना-सहना व ट्रैनिंग) दिल्ली सरकार उठाएगी। अभी भी यदि कोई बच्चा ऐसा दिखे कि वह देश का नाम रौशन कर सकते हैं तो उनकी पहचान कर बच्चों की ट्रैनिंग भी दिल्ली सरकार कराएगी। यह बातें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का उद्घाटन करने के दौरान कही। इस अवसर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कई विधायक, पहलवान सुशील कुमार, बॉक्सर विजेंदर सिंह और एथेलीट कर्णम मल्लेश्वरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने समारोह के दौरान कहा कि पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए खुशी का दिन है। इन्हें खूबसूरत ट्रैक मिल रहा है। मनीष सिसोदिया अपनी विधानसभा को लेकर ज्यादा ही सािढय हैं। यहां कई सारी आरडब्लूएज हैं। उम्मीद है कि पूर्वी दिल्ली के बच्चे यहां भरपूर फायदा उठाएंगे। 5 करोड़ की लागत से ट्रैक बनाया गया है। यह रकम कुछ नहीं है अगर यहां के बच्चों ने जमकर इस्तेमाल किया तो 5 दिन में कीमत वसूल हो जाएगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सिंथेटिक ट्रैक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के बाद यह दूसरा सरकारी स्तर पर बनाया गया ट्रैक है। 2015 से जब से सरकार बनी है तब से खेल को बढ़ावा देने पर काफी काम हुआ है। पिछले दिनों कई खिलाडियों और कोच से मुलाकात हुई। कई खिलाड़ी मिलते हैं। वे अपना संघर्ष बयान करते हैं। रात-दिन मेहनत कर देश का नाम रौशन किया। सरकारें उसके काम में अड़चन लगाती थीं। कभी मदद नहीं की। कोई खिलाड़ी कहता है कि उसने नेशनल लेवल पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है, उसकी मदद होगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति कुछ भी खेले, इसका प्रयास सरकार करेगी। दिल्ली घना शहर है। यहां पार्क नहीं है। राजधानी में जगह-जगह खेलने की सुविधा तैयार करनी होगी। यहां के स्टेडियम में कई सारी खेल की सुविधाएं देनी है। गांव-देहात में कबड्डी का काफी शौक है। वहां गया तो खिलाडियों ने कहा कि हमारी जमीन ले लो। हम प्रैक्टिस कर लेंगे। अगले हफ्ते दिल्ली सरकार निर्णय ले रही है। ग्राम सभा का इस्तेमाल वहां के बच्चे कर सकेंगे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि खिलाड़ी हमारे देवता हैं। हम वेट लिफ्टिंग की व्यवस्था भी कराएंगे। बॉक्सिंग का भी बनेगा। यहां दुनिया के बेहतरीन खिलाडियों को मुहैया कराए जाने वाली सुविधा मिलेंगी। हमें अपने बच्चों को यहां खेलने के लिए यहां प्रोत्साहित करने होगा। सिर्फ किताबों के पढ़ने से ही टैंलेंट बाहर नहीं आता। यही बच्चे देश का नाम करेंगे तो टीवी पर बैठकर सैल्यूट करेंगे। स्टेडियम को सरकार ने बना दिया है। अब यहां से खिलाड़ी बनाने का काम होगा। यहां बेहतरीन ट्रैनिंग कोच का इंतजाम कराया जाएगा।
सिसोदिया ने कहा कि 11 महीने पहले ट्रैक के काम की आधारशिला रखी थी। उन्होने कहा कि यह इंटरनेशनल लेवल का ट्रैक है। वहीं प्रतिभा को निखारने के लिये घुम्मन हेड़ा में हॉकी का एस्ट्रो टर्फ बनाया। कई स्विमिंग पूल बन रहे हैं। इस तरह के काम करने के लिये इंजीनियरिंग टीम बधाई की पात्र है। पटपड़गंज विधानसभा के लिए गर्व की बात है कि खेल जगत कि 4 अन्तरराष्ट्रीय हस्तियां यहां कार्पाम में मौजूद रही हैं। सिसोदिया ने कहा कि बॉक्सिंग के लिए रिंग भी बनाया जाएगा। सिर्फ पूर्वी दिल्ली के लिए नहीं बल्कि पूरी दिल्ली के लिए गर्व का स्थान बनेगा।

Share it
Top