Home » दिल्ली » दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो को मिली हरी झंडी

दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो को मिली हरी झंडी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:6 Aug 2018 6:34 PM GMT

दिल्ली में पिंक लाइन मेट्रो को मिली हरी झंडी

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के तीसरे चरण के दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस-लाजपत नगर सेक्शन पर पिंक लाइन मेट्रो सेवा को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को हरी झंडी दिखाई। इस खंड के जरिए शहर में खरीदारी की चार पसंदीदा जगहों को जोड़ा गया है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, अनंत कुमार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मेट्रो भवन में हरी झंडी दिखा कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए पिंक लाइन मेट्रो की शुरूआत की। यह लाइन साउथ कैंपस से लाजपत नगर के बीच 6 नए मेट्रो स्टेशनों को जोड़ेगी। सोमवार दोपहर एक बजे से आम जनता इस मेट्रो में सफर कर पाएगी। पिंक लाइन पर सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर, आइएनए, साउथ एक्सटेंशन व लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन होंगे। सोमवार से शुरू हो रहे इस एक्सटेंशन की लंबाई नौ किमी है। इसी के साथ देश भर में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार 500 किलोमीटर तक पहुंच गया है जिसमें दिल्ली मेट्रो का विस्तार तकरीबन 300 किलोमीटर है। इन सभी स्टेशनों को ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्लेटिनम रेटिंग दी है। यह रेटिंग ऊर्जा और पानी की कम खपत, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, कम कचरा उत्पन्न करने आदि जैसे मानकों पर खरा उतरने पर दी जाती है। लाजपत नगर-साउथ कैंपस कॉरिडोर पर संचालन शुरू होने पर इस पिंक लाइन का 29।66 किलोमीटर का हिस्सा यात्रियों के लिए खुल गया। इससे लाजपत नगर से मजलिस पार्क तक सीधी मेट्रो ट्रेन उपलब्ध होगी। इसके बाद लाजपत नगर से शिव विहार के बीच 28।93 किलोमीटर के हिस्से का परिचालन अभी शुरू होना बाकी है। केन्द्राrय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, ''डीएमआरसी को उसके अच्छे काम के लिए धन्यवाद देते हैं। मेट्रो ने दिल्ली के यातायात को सुगम और सरल बनाया है। मेट्रो के जरिए आज लोग कम समय मे लंबी दूरी तय कर पा रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मेट्रो की एवरेज राईडरशिप रोजाना 28 लाख पहुंच गई है। सीएम केजरीवाल ने कहा, ''डीएमआरसी को बधाई देते हैं कि दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली को ग्रीन ट्रांसपोर्ट दिया है। उम्मीद है केन्द्र सरकार और दिल्ली सरकार के सहयोग से मेट्रो काम करेगी। दिल्ली मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है।''

Share it
Top