menu-search
Sat Feb 23 2019 14:37:42 GMT+0530 (IST)
Visitors: 287927
Share Post
गाजियाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चोरी हुई निजी कार को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद जिला पुलिस ने आज मोहन नगर के पास से बरामद कर साहिबाबाद थाने में भेज दिया। पुलिस को कार यहां लावारिस हालात में खड़ी मिली थी। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल रात साहिबाबाद थाने को सूचना मिली कि मोहन नगर चैकी क्षेत्र में एक नीले रंग की लावारिस कार खड़ी है।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को बरामद कर लिया और उसे थाने ले आई। पुलिस का कहना है कि चोर इस गाड़ी को चुराकर किसी अन्य स्थान पर ले जाना चाहते थे लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद गाड़ी को मोहन नगर के पास छोड़कर फरार हो गये। पुलिस कार के बारे में आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
© 2017 - 2018 Copyright Veer Arjun. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire