Home » दिल्ली » योग दिवसः राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास प्रतिबंधित रहेगा

योग दिवसः राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास प्रतिबंधित रहेगा

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:20 Jun 2017 6:48 PM GMT

योग  दिवसः राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास प्रतिबंधित रहेगा

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। एक वरिष्" अधिकारी ने आज कहा कि शहर भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर होने वाले कार्यक्dरमों को देखते हुये राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास सुबह 8 30 बजे तक बंद रहेगा। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किये जाने के बाद से हर साल इस मौके पर कार्यक्dरमों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर यहां विभिन्न जगहों पर करीब 10,000 लोगों के जुटने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शहर में आयोजित कार्यक्dरमों में शामिल होना है।

डीएमआरसी के वरिष्" अधिकारी ने कहा, दिल्ली पुलिस की सलाह के मुताबिक सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुये 21 जून को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर सुबह 830 बजे तक ः सुबह 530 बजे सेः प्रवेश और निकास प्रतिबंधित रहेगा।

उन्होंने कहा, हालांकि यात्राियों को मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।सुबह 830 बजे के बाद स्टेशन पूर्व की तरह ही आवागमन के लिये खुल जायेगा। क्नॉट प्लेस के इनर सर्कल में गाड]ियों की आवाजाही पर आज रात 11 बजे से प्रतिबंध रहेगा जिससे इस महा आयोजन की तैयारियों को अंजाम दिया जा सके।

गाड]ियों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध कल सुबह 1130 बजे हटेगा।

Share it
Top