Home » दिल्ली » डीयू ने पहली कट ऑफ सूची जारी की

डीयू ने पहली कट ऑफ सूची जारी की

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:24 Jun 2017 5:41 PM GMT

डीयू ने पहली कट ऑफ सूची जारी की

Share Post

नई दिल्ली, (वीअ) दिल्ली विश्वविद्यालय ने वर्ष 2017-18 के लिए मेरिट आधारित स्नातक पा"dयक्dरमों के लिए अपनी पहली कट ऑफ सूची जारी कर दी। कई कॉलेजों में कट ऑफ में गिरावट दर्ज हुई है। एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने बीएससी (विशेष) इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सबसे ज्यादा 99.65 प्रतिशत की कट ऑफ रखी है। डीयू की वेबसाइट पर मौजूद फहरिस्त के मुताबिक, मानविकी के विषयों में खालसा ने एक बार फिर सबसे से ज्यादा कट ऑफ तय की है। इस कॉलेज में बीए ःविशेषः राजनीति विज्ञान में दाखिला लेने के लिए 99 फीसदी अंकों की आवश्यकता है।मिरांडा हाउस कॉलेज में बीए ःविशेषः अर्थशास्त्र के लिए 97.25 प्रतिशत तो रामजस कॉलेज और हंसराज कॉलेज में बीकॉम ःविशेषः में 97.5 फीसदी की कट ऑफ है।पिछले साल सबसे ज्यादा कट ऑफ रामजस कॉलेज ने जारी की थी। कॉलेज ने बीकॉम ःविशेषः के लिए 99.25 प्रतिशत, बीकॉम के लिए 98.75 फीसदी और अर्थशास्त्र ःविशेषः के लिए 98.5 प्रतिशत कट ऑफ रखी थी। डीयू के विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पा"dयक्dरमों की 54,000 सीटों के लिए ढाई लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे।

डीयू की दूसरी कट ऑफ एक जुलाई को आ सकती है।

Share it
Top