Home » दिल्ली » छात्रों और बुजुर्गो को मिलेगी मेट्रो में रियायती यात्रा सुविधा

छात्रों और बुजुर्गो को मिलेगी मेट्रो में रियायती यात्रा सुविधा

👤 manish kumar | Updated on:15 Oct 2019 12:57 PM GMT

छात्रों और बुजुर्गो को मिलेगी मेट्रो में रियायती यात्रा सुविधा

Share Post

नईं दिल्ली(वीअ)। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुजुर्गो और छात्रों को दिल्ली मेट्रो में रियायती दर पर यात्रा सुविधा का लाभ देने के तकनीक आधारित उपाय सुनिश्चित करने का दावा करते हुये कहा है कि जल्द ही इस महत्वपूर्ण फैसले की घोषणा की जायेगी। पुरी ने सोमवार को पीटीआईं भाषा को साक्षात्कार में बताया कि सरकार ने मेट्रो में मुफ्त यात्रा सेवा देने के बजाय, सिर्फ जरूरतमंद यात्रियों को ही किराये में रियायत देने की पहल की थी। इसके तहत ऐसा तकनीक आधारित उपाय तय किया गया है जिससे यात्रियों को माकूल लाभ भी मिले और मेट्रो सेवा की गुणवत्ता भी बिल्कुल प्रभावित न हो। उन्होंने कहा, मैंने संसद में बयान दिया था कि हम मेट्रो में छात्रों और बुजुर्ग यात्रियों को रियायती यात्रा सुविधा मुहैया कराने के लिये तकनीक आधारित समाधान पेश करेंगे। हमने रियायती यात्रा सुविधा का तकनीक आधारित तरीका तय कर लिया है।जल्द ही इसे लागू करने की घोषणा की जायेगी। हमने विधिवत तरीके से जरूरतमंद लोगों को रियायती यात्रा का लाभ देने की तैयारी कर ली है।

Share it
Top