Home » दिल्ली » अभिनेत्री पायल घोष अगर शिकायत करें, तो राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा कार्रवाई

अभिनेत्री पायल घोष अगर शिकायत करें, तो राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा कार्रवाई

👤 manish kumar | Updated on:20 Sep 2020 10:24 AM GMT

अभिनेत्री पायल घोष अगर शिकायत करें, तो राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा कार्रवाई

Share Post

नई दिल्ली, 20 सितम्बर (हि.स.)। अभिनेत्री पायल घोष ने निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस बारे में अभिनेत्री पायल घोष ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कार्रवाई करने की मांग की है। इस ट्वीट का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अभिनेत्री को विस्तृत शिकायत देने को कहा है। रेखा शर्मा ने कहा कि ये एक चौकाने वाली बात है। अभिनेत्री अगर विस्तृत शिकायत करती हैं तो वे इस पर कार्रवाई करेंगी और पुलिस को भी इसकी जांच के लिए निर्देश जारी करेंगी। उन्होंने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि महिला आयोग अभिनेत्री पायल घोष के साथ है।

अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा है, 'अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की। नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध है कि इनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए ताकि देश को पता चले कि हकीकत क्या है। मुझे पता है कि ये कहना मेरे लिए नुकसानदेह है और मेरी सुरक्षा खतरे में है। कृपया मदद कीजिए।' पायल ने आरोप लगाया है कि साल 2015 में अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया था।

Share it
Top