Home » दिल्ली » गुरुग्राम: देह व्यापार करती पकड़ी गईं उज्बेकिस्तान की युवतियां

गुरुग्राम: देह व्यापार करती पकड़ी गईं उज्बेकिस्तान की युवतियां

👤 Veer Arjun | Updated on:16 Dec 2021 10:54 AM GMT

गुरुग्राम: देह व्यापार करती पकड़ी गईं उज्बेकिस्तान की युवतियां

Share Post

गुरुग्राम। सीएम फ्लाईंग ने बुधवार को यहां सेक्टर-49 में ओयो गेस्ट हाउस में छापेमारी करके देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में उज्बेकिस्तान की कई लड़कियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि गेस्ट हाउस संचालक विनय गिरी और कथित दलाल शुभम नामक व्यक्ति फरार हो गए हैं।

दरअसल, सीएम फ्लाईंग को गुप्त जानकारी मिली थी कि सेक्टर-49 स्थित एस-351 ओयो गेस्ट हाउस में विदेशी लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाया जाता है। यहां काफी समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर सीएम फ्लाईंग गुरुग्राम की टीम ने छापेमारी की तैयारी के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया और कानून की सभी औपचारिकताएं पूरी करके छापेमारी टीम गठित की। नोडल अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही टीम ने पूरी योजना तैयार कर ली। गेस्ट हाउस में छापेमारी के लिए पहले दो फर्जी ग्राहक तैयार किये गये। दलालों को दोनों को 500-500 रुपये के 16 नंबरी नोट दिये गये और उन्हें गेस्ट हाउस में भेजा गया। देह व्यापार की बात सही पाए जाने पर सीएम फ्लाईंग में इंद्रजीत के नेतृत्व में फर्जी ग्राहकों से मिले इनपुट के आधार पर बिना देरी किए टीम ने गेस्ट हाउस में छापेमारी कर दी।

इस दौरान गेस्ट हाउस के रिसेप्शन पर मुनासिफ खान पुत्र शहरूदिन वासी गांव गुज्जर नगला फिरोजपुर झिरका जिला नूंह मौजूद मिला। वह ग्राहक की रजिस्टर में एंट्री और उसके लिए कमरा बुक करता था। उसने बताया कि यह गेस्ट हाउस विनय गिरी नाम के व्यक्ति ने लीज पर लिया है। इसमें शुभम व सुरेन्द्र नामक व्यक्ति दलाली का काम करते है।

टीम ने गेस्ट हाउस के कमरा नंबर-101 व 102 के सामने सुरेन्द्र उर्फ सोनू पुत्र बीर सिंह निवासी गांव नैन सुखपुरा जाटूसाना जिला रेवाड़ी मिला। उसने बताया कि शुभम के कहने से वह विदेशी लड़कियों की दलाली करता है। फ्लाईंग के सदस्यों ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से 8 हजार रुपये के वहीं 500-500 के 16 नोट मिले, जो फर्जी ग्राहकों को दिए गए थे। उन्होंने वे रुपये विदेशी लड़कियों को कमरा नंबर-101 व 102 में दिए थे। गेस्ट हाउस से मुनासिफ खान, सुरेंद्र उर्फ सोनू, उज्बेकिस्तान की युवती सफोरावा फंरागीज और सबीना शखानोआ आदि चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गेस्ट हाउस संचालक विनय गिरी होटल मालिक व दलाल शुभम मौके से फरार हो गये। सीएम फ्लाईंग से गिरफ्तार आरोपियों के पुलिस को सौंप दिया, जिनके खिलाफ सेक्टर-50 थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। (हि.स.)

Share it
Top