Home » दिल्ली » Ram Mandir: बॉलीवुड-खेल जगत से लेकर दुनिया के सैकड़ों कलाकार होंगे शामिल

Ram Mandir: बॉलीवुड-खेल जगत से लेकर दुनिया के सैकड़ों कलाकार होंगे शामिल

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Jan 2024 6:56 AM GMT

Ram Mandir: बॉलीवुड-खेल जगत से लेकर दुनिया के सैकड़ों कलाकार होंगे शामिल

Share Post

नई दिल्‍ली। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक बयान में कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में लगभग 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इसमें सियासत, खेल, बॉलीवुड, उद्योग और अध्यात्म से जुड़ी तमाम हस्तियों को निमंत्रण मिला है।

बता दें कि 22 जनवरी सभी देशवासियों के लिए खास होने वाली है. अयोध्या में बने राम मंदिर का भव्य उद्घाटन सोमवार, 22 जनवरी 2024 को होगा. इस दिन मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. धर्म गुरुओं की मानें तो मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बिना उनका पूजन अधूरा माना जाता है. भव्य कार्यक्रम में मनोरंजन जगत के भी कई सितारे हिस्सा लेंगे.

बीते दिनों अपनी फिल्म 'एनिमल' के जरिए धूम मचाने वाले रणबीर कपूर और नेशन अवॉर्ड विनर उनकी पत्नी आलिया भट्ट को भी इस कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है. दोनों यंग जनरेशन को प्रजेंट करते हैं और युवाओं के बीच दोनों ही कलाकारों का खास क्रेज है.

दिग्गज कलाकार और महानायक अमिताभ बच्चन को भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया है. उनके साथ ही अनुपम खेर, संजय लीला भंसाली, राजकुमार हीरानी, रोहित शेट्टी आदि को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है.

बॉलीवुड के अन्य एक्टर्स की बात करें तो रणदीप हुडा, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित को भी इस कार्यक्रम के लिए खास तौर पर आमंत्रित किया गया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में माधुरी के अलावा कंगना रनौत को भी खास तौर पर राम मंदिर उद्घाटन का न्योता मिला है. कंगना बीते कुछ समय से लगातार उत्तर प्रदेश की विजिट कर चुकी हैं. वे सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुकी हैं.

बॉलीवुड के साथ ही साउथ के कलाकारों को भी विशेष रूप से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बुलाया गया है. इनमें सीनियर कलाकार रजीनकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी जैसे कलाकार शामिल हैं.

इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री से धनुष, 'केजीएफ' एक्टर यश, 'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी, 'सलार' एक्टर प्रभास आदि को भी विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है.

टीवी जगत के कलाकारों की बात करें तो मुख्य रूप से अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण मिला है. रामानंद सागर की 'रामायण' के जरिए इन दोनों ही कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इनके अलावा सिंगर अनूप जलोटा, कैलाश खेर आदि को भी खास तौर पर बुलाया गया है.

Share it
Top