Home » संपादकीय » निशाने पर गौतम गंभीर

निशाने पर गौतम गंभीर

👤 Veer Arjun | Updated on:27 Nov 2021 4:30 AM GMT

निशाने पर गौतम गंभीर

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

आतंकी संगठन आईंएसआईंएस कश्मीर ने 24 घंटे के भीतर दो बार ईं-मेल भेजकर भाजपा सांसद और पूर्व व््िराकेटर गौतम गंभीर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा सांसद को ईं-मेल से पहले मंगलवार रात और फिर बुधवार को दोपहर को यह धमकी दी गईं। सांसद की तरफ से बुधवार को इस बाबत पुलिस को शिकायत की गईं। फिलहाल पुलिस सांसद की सुरक्षा बढ़ाते हुए मामले की जांच में जुटी है।

सांसद के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने बुधवार को मध्य जिला डीसीपी को शिकायत दी कि मंगलवार रात आईंएसआईंएस कश्मीर के नाम के संगठन ने ईं-मेल भेजकर धमकी दी है। इस शिकायत को राजेंद्र नगर थाने को भेज दिया गया है। डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि शिकायत के बाद सांसद की व्यक्तिगत सुरक्षा व आवास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गईं है।

पुलिस अभी ईं-मेल के रत्रोत की जानकारी हासिल कर रही थी कि बुधवार को दोपहर ढाईं बजे दोबारा सांसद को ईं-मेल से धमकी मिली। सूत्रों के अनुसार इस ईं-मेल में हमला होने का जिव््रा करते हुए सांसद से बचने की बात कही गईं साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए राजनीति और कश्मीर मुद्दों से दूर रहने की धमकी दी भी गईं। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में स्पेशल सेल, आईंबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी अपने स्तर पर जांच करने को कहा गया है साथ ही पुटेज आदि खंगाली जा रही हैं। आईंएसआईंएस कश्मीर के आधिकारिक ईं-मेल से भेजी गईं दूसरी धमकी में गौतम गंभीर के घर का छह सैवेंड का वीडियो भी है। पुलिस की जांच में पता चला है कि इस वीडियो को सांसद के घर के सामने वाले पार्व में बनाया गया है।

इसके इर्द-गिर्द के वैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि वुछ सुराग हाथ लगे। गौरतलब है कि बीते साल 27 मईं को इसी इलाके से गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी चोरी हो गईं थी। इसके ठीक छह महीने बाद सांसद के सहयोगी सुमित नरवाल की एमयूवी भी इसी इलाके से चोरी हुईं थी। हालांकि पुलिस अब दावा कर रही है कि उसने मसला सुलझा लिया है।

Share it
Top