Home » संपादकीय » हम डूरंड रेखा पर बाड़बंदी की अनुमति नहीं देंगे

हम डूरंड रेखा पर बाड़बंदी की अनुमति नहीं देंगे

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Jan 2022 4:30 AM GMT

हम डूरंड रेखा पर बाड़बंदी की अनुमति नहीं देंगे

Share Post

—अनिल नरेन्द्र

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा है कि वह डूरंड रेखा पर पाकिस्तान को किसी भी तरह की गड़बड़ी की अनुमति नहीं देगी। सीमा पर बाड़बंदी के मुद्दे को लेकर दोनों पड़ोसी मुल्कों में बढ़ रहे तनाव के बीच अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। मीडिया में आईं एक खबर में यह जानकारी दी गईं। तालिबान कमांडर मौलवी सन्नाउल्ला संगीन ने अफगानिस्तान के तोल्ये न्यूज से बुधवार को कहा कि हम (तालिबान) कभी किसी भी तरीके से बाड़बंद की अनुमति नहीं देंगे।

उन्होंने (पाकिस्तान) पहले जो भी किया, वह कर लिया, अब हम उन्हें आगे डूरंड रेखा पर किसी भी गतिविधि की इजाजत नहीं देंगे। अब कोईं बाड़बंदी नहीं होने देंगे। संगीन का यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद वुरैशी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि मामले को वूटनीतिक और शांतिपूर्ण तरीके से हल कर लिया जाएगा। कुरैशी ने सोमवार को इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा था—वुछ उपद्रवी तत्व इस मुद्दे को बिना वजह उछाल रहे हैं। लेकिन हम इस पर गौर कर रहे हैं। हम अफगानिस्तान सरकार के साथ सम्पर्व में हैं।

गौरतलब है कि डूरंड रेखा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 2670 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच इस स्थान पर हल्की-पुल्की झड़प की कईं घटनाएं हो चुकी हैं। पाक ने काबुल की आपत्तियों के बावजूद इस सीमा पर बाड़बंदी का 90 प्रातिशत काम पूरा कर लिया है। अफगानिस्तान का कहना है कि अंग्रोजों की इस सीमाबंदी ने दोनों ओर कईं परिवारों को बांट दिया है।

Share it
Top