Home » संपादकीय » सतर्कता की जरूरत

सतर्कता की जरूरत

👤 Veer Arjun | Updated on:29 March 2024 6:22 AM GMT

सतर्कता की जरूरत

Share Post

अब शराब नीति घोटाले के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय और वेंद्रीय जांच ब्यूरो के फंदे में फंसे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस मामले का अंतर्राष्ट्रीयकरण कर दिया है। जर्मनी हो या अमेरिका दोनों देशों में यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आपत्ति के स्वर उठ रहे हैं तो न्यायपालिका के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती है कि न्यायिक प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही न हो जिसके कारण हमारी न्यायपालिका के ऊपर भी अंगुली न उठे। हमारे न्यायाधीशों के प्राति देश का अटूट विश्वास है इसलिए दूसरे देशों के लोगों की बातों का कोईं मतलब नहीं है।

जर्मनी और अमेरिका में न्यायिक प्रक्रिया का रिकार्ड और न्यायिक नियुक्तियों की प्रक्रिया भारत से अच्छी नहीं है फिर भी यदि किसी देश ने हमारी जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया है तो अब हमारी न्याय व्यवस्था का दायित्व है कि वह भारतीय लोकतंत्र की छवि को मिलने वाली चुनौती के आधार को ही अनावश्यक एवं अनुचित साबित करे। रही बात न्याय की तो बिना परीक्षण के कोईं भी खुद को उसी तरह निदरेष घोषित कर सकता जिस तरह से अदालत में अपराध सिद्ध होने के बाद उसे दोषी कहा जाता है। केजरीवाल अकेले नहीं है जो संविधान की शपथ लेने के बाद भ्रष्टाचार में पंसे हैं। जितने भी राजनेता भ्रष्टाचार के आरोप में पंसते हैं उनके बचाव की भाषा-शैली एक जैसी ही होती है। वे अपने को साफसुथरा और निदरेष बताते हैं। इसलिए सच का निर्धारण तो न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही होगा।

Share it
Top