Home » संपादकीय » प्रतिभा का सम्मान

प्रतिभा का सम्मान

👤 Veer Arjun | Updated on:28 April 2024 5:37 AM GMT

प्रतिभा का सम्मान

Share Post

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उत्तर मध्य संसदीय क्षेत्र से मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट काटकर उनकी जगह उज्जवल देवराव निकम को अपना उम्मीदवार बनाया। निकम मुंबईं आतंकी हमले के मामले में सरकारी वकील थे। 1993 में मुंबईं सिलसिलेवार विस्फोटों के मामले में भी वकील थे। निकम ने आतंकी गतिविधियों में दोषी 37 आरोपियों को फांसी पर चढ़वाया है जबकि 628 को उन्होंने उम्रकैद की सजा दिलवाईं है।

राजनीति में हर क्षेत्र के अच्छे लोगों को आना ही चाहिए। पूनम महाजन एक ऐसे राजनीतिक परिवार से आती हैं जिनके पिता प्रामोद महाजन की पूरे देश में भाजपा की राजनीति में तूती बोलती थी, जो भाजपा में किसी को भी टिकट दिला सकते थे। उनके मामा गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र भाजपा के सर्वाधिक प्राभावशाली नेता रहे, पारिवारिक दृष्टि से पूनम महाजन का टिकट काटना भले ही उचित न लगता हो किन्तु जिस तरह की राजनीति भाजपा करती है, उसे देखते हुए हैरानी का कोईं कारण नहीं है। पूनम महाजन को तो पार्टी कहीं और से टिकट दे सकती है अथवा वुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रात्याशी बना सकती है किन्तु यदि उज्जवल निकम जैसे व्यक्तिगत मेधा के व्यक्ति पार्टी को मिलते हैं तो इस अवसर को हाथ से जाने देना पार्टी नेतृत्व ने उचित नहीं समझा होगा। बहरहाल अच्छे लोग किसी भी पार्टी में प्रावेश करके राजनीति करेंगे तो उससे देश और समाज का ही भला होगा।

Share it
Top