Home » संपादकीय » सजग रहने की जरूरत

सजग रहने की जरूरत

👤 Veer Arjun | Updated on:28 April 2024 5:39 AM GMT

सजग रहने की जरूरत

Share Post

पाकिस्तान के नागरिकों को भारत में दो ही तरह से देखा जाता है। पहला यह कि वे आतंकी हैं और दूसरा बुद्धिजीवी, पत्रकार या शिक्षक हैं। किन्तु शनिवार को नईं दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पहाड़गंज स्थित एक ‘टूडे इंटरनेशनल’ नामक होटल में 60 से 70 पाकिस्तानियों के ठहरे होने की खबर मिली तो सनसनी फैल गईं। दरअसल भारत में लोकसभा का चुनाव हो रहा है और भारतीय खुफिया तंत्र और सुरक्षा तंत्र पूरी तरह चुनावी तैयारियों में व्यस्त है। इसी स्थिति का फायदा उठाकर पाकिस्तान से आए लोग भारत में दहशतगदा को अंजाम दे सकते हैं। पाकिस्तान की सामान्य जनता से भारत को कोईं डर नहीं है किन्तु पाक सरकार और सेना द्वारा तैयार आतंकी फौज कईं बार भारत के खिलाफ षडयंत्र कर चुकी है। यही कारण है कि दिल्ली पुलिस और खुफिया तंत्र सभी ने पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। सच तो यह है कि रेलवे स्टेशन के निकट होने के कारण पहाड़गंज के अपेक्षावृत सस्ते होटलों में हमेशा भीड़भाड़ बनी रहती है। दिल्ली पुलिस ने होटल व्यावसायिकों को हमेशा सजग रहने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। बिना परिचय पत्र के कोईं भी इन होटलों में नहीं रह सकता।

इतनी संख्या में एक ही देश के नागरिक जब किसी होटल में आ जाते हैं तो होटल मैनेजमेंट को खुद ही सजग हो जाना चाहिए था। इसमें दिल्ली पुलिस की सतर्वता ही काम आईं जिसने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के होने की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाईं की। इन दिनों पाकिस्तान में इस बात को लेकर राजनीतिक पार्टियां, सेना प्रातिष्ठान और वुछ विघ्न संतोषी काफी परेशान हैं कि भारत में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने की संभावना है। पाकिस्तान की संसद में उसके सदस्य सरकार को चेता रहे हैं कि मोदी सरकार 2014 में आईं तो भारत-पाक वार्ताओं का दौर खत्म हो गया। 2019 में आईं तो जम्मूकश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त हो गईं। अब यदि 2024 में तीसरी बार आईं तो पाकिस्तान को किस संकट का सामना करना पड़ेगा, खुदा ही जानें।

लब्बोलुआब यह है कि अभी तो जांच चल ही रही है किन्तु जिस तरह से चुनाव के वक्त एक होटल में इतने सारे पाकिस्तानी नागरिक पाए गए, वह अत्यन्त हैरान करने वाली घटना है। हमारी खुफिया एजेंसियों को सजग रहना होगा अन्यथा भारत में बहुत बड़ी तबाही हो सकती है। पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय छवि आतंकवाद की है। इसलिए पाकिस्तान से सजग रहने की जरूरत है।

Share it
Top