Home » संपादकीय » डांसिंग क्वीन सरोज खान

डांसिंग क्वीन सरोज खान

👤 Veer Arjun | Updated on:7 July 2020 5:14 AM GMT

डांसिंग क्वीन सरोज खान

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

तीन साल की निर्मला नाचते हुए अपनी परछाईं देखते-देखते उनकी मोहब्बत में वैद हो गईं। सिधी मूल की मां नोनी ने समझाया, परछाइयों के प्यार में नहीं पड़ते, बुरे सपने आते हैं। मगर बेटी बागी हो गईं थी। बगावत बढ़ी तो नाच एक जुनून की तरह जिन्दगी में छा गया। बेटी डांसर बना चाहती थी। पंजाबी पिता किशन सिह साधु को समाज में इज्जत की चिन्ता सताने लगी। किशन सिह 1947 में पाकिस्तान से भारत आए। यहीं निर्मला पैदा हुईं। सामाजिक प्रातिष्ठा बचाने के लिए उन्होंने निर्मला को नया नाम दे दिया..सरोज।

फिल्मों में तब डांसर मास्टर सत्यनारायण का बोलबाला था। जयपुर में रहने वाले सत्यनारायण कथक में पारंगत थे। निर्मला पहले उनके डांस की, फिर उनकी दीवानी बन गईं और मात्र 13 साल की छात्रा सरोज ने सत्यनारायण से गले में काला धागा (मंगलसूत्र) बंधवा लिया। बदले में तरक्की मिली। मधुमति (1958) में जो सरोज ग्राुप डांसरों में पीछे नाचती थीं, वह असिस्टेंट डांसर डायरेक्टर बनकर हीरो-हीरोइन को सीटी बजाकर रिहर्सल करवाने लगीं। 1963 में सरोज मां बनीं। मशहूर अभिनेत्री और कभी हिन्दी सिनेमा की हीरोइन नम्बर वन कहलाती माधुरी दीक्षित के वैरियर में अगर उनके हिट डांस नम्बर निकाल दिए जाएं तो शायद माधुरी की कहानी अधूरी-सी लगे।

माधुरी को डांसिंग स्टार बनाने में जिस शख्स का सबसे बड़ा हाथ रहा वह थीं डांसिंग क्वीन सरोज खान। यह डांसिंग क्वीन सरोज खान आज हमारे बीच नहीं रहीं। उनका मुंबईं में हार्ट अटैक से इंतकाल हो गया। हिन्दी सिनेमा में पीएल राज, बिरजु महाराज और उदय शंकर जैसे मशहूर नृत्य निर्देशकों की लिस्ट में सरोज खान का नाम बहुत आदर से लिया जाता है। फिल्में जब वी मेट के लिए सरोज खान को उनके नेतृत्व निर्देशन में करीना कपूर पर फिल्माए गाने में इश्क हाय के लिए सर्वश्रेष्ठ पर कोरियोग्राफर का नेशनल अवॉर्ड मिला, एक और नेशनल फिल्म अवॉर्ड सरोज ने फिल्म देवदास के गाने डोला रे डोला के लिए भी जीता। तीसरा नेशनल अवॉर्ड सरोज खान ने तमिल फिल्म शृनगरम में नेतृत्व निर्देशन के लिए जीता। माधुरी दीक्षित ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अपनी दोस्त और गुरु सरोज खान के निधन से मैं टूट गईं हूं। मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी। दुनिया ने एक प्रातिभाशाली इंसान खो दिया। उनके परिवार के प्राति मेरी सच्ची संवेदनाएं।

Share it
Top