Home » संपादकीय » 3 महीने से एक दिन छुट्टी नहीं की, बच्चों से अलग रखा

3 महीने से एक दिन छुट्टी नहीं की, बच्चों से अलग रखा

👤 Veer Arjun | Updated on:8 July 2020 10:23 AM GMT

3 महीने से एक दिन छुट्टी नहीं की, बच्चों से अलग रखा

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

घर, थाने और कंटेनमेंट जोन। कोरोना के संक्रमण के डर से दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल नीलिमा सिह का न हौंसला कम हुआ, न फर्ज से मुंह मोड़ा। घर पहुंचने पर तीन महीने से अपने बच्चों को भी नजदीक नहीं आने दिया। कोरोना संकट के दौरान थाने में स्टाफ की कमी होने पर भी उन्होंने लंबी ड्यूटी दी। जी हां, कोरोना वॉरियर नीलिमा सिह अब भी बिना छुट्टी लिए महेंद्रा पार्व थाने में ड्यूटी पर तैनात हैं। थाने में भी संव््रामण आ चुका है। चार-पांच पुलिस कमा चपेट में आए। फिर भी वह ड्यूटी पर डटी रहीं।

34 साल की नीलिमा सिह मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले से हैं। पिता मदन सिह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे। 1999 में होली के दिन सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। परिवार बिखर गया। उनकी जगह पर कमान संभाली नीलिमा की मां शीला ने। वह इन दिनों ईंओडब्ल्यू सेल में तैनात है। एक भाईं और तीन बहनों में नीलिमा अकेली दिल्ली पुलिस में हैं।

गांव में पढ़ी-लिखी। बाद में अपने दमखम पर 2006 में दिल्ली पुलिस ज्वाइन की। परिवार में पति के अलावा 10 साल का बेटा आयुष्मान, बिटिया छह साल की अराधना सिह और बुजुर्ग सास-ससुर हैं। नीलिमा सिह डीसीपी विजयता आर्यं को रोल मॉडल मानती हैं। वह महेंद्रा पार्व थाने में 2017 से तैनात हैं। नीलिमा सिह बताती हैं कि ड्यूटी के दौरान ऐसा डर कभी नहीं लगा जो कोरोना संव््रामण के दौरान है। खासकर तब, जब हर तरफ कोरोना से मरने और संव््रामित होने के आंकड़े हर रोज न्यूज में देखने को मिले। थाने में पब्लिक डीलिग के लिए हेल्प डेस्क पर ड्यूटी है। वंप्लेंट, कॉल या वंटेनमेंट जोन में जाने के लिए पब्लिक डीलिग के साथ अस्पताल आना-जाना रहता है। वह समय काफी डराता था क्योंकि वहां हर तरफ कोरोना संव््रामित दिखाईं देते थे। अकसर कोरोना पॉजिटिव लेडी को घर से अस्पताल ले जाने के लिए स्पॉट पर जाना पड़ता है। थाने आने वाले ज्यादातर वंटेनमेंट जोन और उसके आसपास के एरिया से हैं। खुद को सैनेटाइज करती हूं। बच्चे सेफ रहें इसलिए तीन महीने से बच्चों से दूर अपने को रखा है। हम नीलिमा सिह के जज्बात को सलाम करते हैं। ऐसे पुलिस कर्मियों पर हमें नाज है।

Share it
Top