Home » संपादकीय » एक करोड़ युवाओं को नि:शुल्क टैबलेट-स्मार्टफोन

एक करोड़ युवाओं को नि:शुल्क टैबलेट-स्मार्टफोन

👤 Veer Arjun | Updated on:31 Dec 2021 5:47 AM GMT

एक करोड़ युवाओं को नि:शुल्क टैबलेट-स्मार्टफोन

Share Post

—अनिल नरेन्द्र

युवाओं को तरक्की के लिए हर आयाम से परिचित करा रही उत्तर प्रदेश सरकार उनके तकनीकी सशक्तिकरण पर जोर दे रही है, यह सराहनीय काम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्राधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासम दिवस पर 25 दिसम्बर को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण करने की योजना का शुभारंभ किया। राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यंव््राम में 60,026 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टैबलेट-स्मार्टफोन वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने लगभग 29 छात्र-छात्राओं को खुद स्मार्टफोन-टैबलेट प्रादान किए।

योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं (प्रादेश के) को नि:शुल्क टैबलेटस्मार्ट फोन प्रादान किए जाने हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर डिजी शक्ति पोर्टल तथा फ्लैश में सेजिग ऐप डिजी शक्ति अध्ययन को भी लांच किया। राज्य सरकार प्रादेश के युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाने के लिए कार्यं कर रही है। इसी व््राम में सुशासन दिवस पर राज्य के प्रात्येक जनपद के युवाओं की उपस्थिति में टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण का शुभारंभ किया गया। इससे सुचारू रूप से हो सकेगी ऑनलाइन शिक्षा व परीक्षा। कोरोना कालखंड में व्यक्ति के जीवन में तकनीक का महत्व और मजबूती से दिखा। इसके बिना कोरोना के दौरान छात्रों की परीक्षाएं नहीं हो पा रही थीं। ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन पढ़ाईं की सुविधा के अभाव के कारण विदृाथा ठीक ढंग से पढ़ाईं नहीं कर पा रहे थे। इसलिए राज्य सरकार ने तय किया कि प्रादेश के एक करोड़ विदृार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। इससे उनकी ऑनलाइन शिक्षा के साथ ही, ऑनलाइन परीक्षा भी सुचारू ढंग से सम्पन्न हो सकेगी। स्नातक व परास्नातक में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं सहित मुख्यमंत्री अयुदय योजना के 10 हजार प्रातियोगी परीक्षार्थियों को भी नि:शल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण से जोड़ा गया है। तकनीकी सशक्तिकरण ने कोरोनकाल में अपनी उपयोगिता साबित की है। तकनीकी सशक्तिकरण की उपयोगता कोरोना की दो लहरों में साफ दिखी है।

कोरोना के सामने जब बड़ी-बड़ी वैश्विक ताकतें परास्त हो गईं थीं, प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अत्यंत वुशलता से कोरोना प्राबंधन किया है। विदृार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट-स्मार्टफोन बांटने के लिए योगी आदित्यनाथ, उनकी सरकार व तमाम अधिकारी बधाईं के पात्र हैं।

Share it
Top