Home » संपादकीय » यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की फिराक में रूस

यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की फिराक में रूस

👤 Veer Arjun | Updated on:19 Jan 2022 4:42 AM GMT

यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की फिराक में रूस

Share Post

—अनिल नरेन्द्र

यूक्रेन के खिलाफ रूसी साइबर अभियानों की निगरानी करने वाली अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि रूस की गतिविधियों से लग रहा है कि वह अगले 30 दिनों के भीतर यूक्रेन पर जमीनी आक्रमण कर सकता है। पेंटागन के प्रोस सचिव जॉन किबा ने प्रोस से कहा कि उनके पास ऐसी जानकारी आईं है जिससे यह संकेत मिलता है कि रूस पहले से ही यूक्रेन पर एक बड़े हमले के लिए संभावित आक्रमण का बहाना बनाने के लिए सक्र‍िय रूप से काम कर रहा है।

बता दें कि अमेरिका का यह आरोप दोनों देशों के बीच राजनयिक बैठक के एक सप्ताह के बाद आया है। रूस ने यूक्रेन के बॉर्डर पर 1.5 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात कर दिए हैं तो नाटो वेंद्रीय भूमिका में आ गया है। इसी के साथ नए कोल्ड वॉर की आहट महसूस की जा रही है। किबा ने कहा कि इस तरह का हमला कार्रवाईं को रोकने की कोशिश, क्षमता को बाधित करने, व्यवहार को बदलने या यूक्रेन की कोशिश करने के लिए भी हो सकता है। व्हाइट हाउस के प्रोस सचिव जेन पास्को ने कहा कि बाइडन प्राशासन चिंतित था कि रूस इस तरह हमले करेगा, यह वैसा ही था जैसे पास्को ने 2014 में यूव््रोन पर रूसी बलों के खिलाफ हमले की तैयारी का आरोप लगाकर दिया था। पास्को ने कहा कि वह चिंतित है कि रूसी सरकार यूव््रोन में एक आक्रमण की तैयारी कर रही है।

Share it
Top