तिकड़म

👤 Veer Arjun | Updated on:19 April 2024 5:58 AM GMT

तिकड़म

Share Post

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के वकील राउज एवेन्यू कोर्ट में दलील दे रहे हैं कि प्रवर्तन निदेशालय उनको घर से मिल रहे खाने को रोकना चाहती है। दूसरी तरफ दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी आरोप लगा रही हैं कि ईंडी यानि भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल का स्वास्थ्य खराब करना चाहती है। उन्हें डायबटीज की बीमारी है और ईंडी उन्हें इंस्यूलिन उपलब्ध नहीं करा रही है। ईंडी के वकील ने बहुत रोचक दलील दी कि केजरीवाल डायबिटीज के मरीज होने के बावजूद जेल में ऐसा खाना खा रहे हैं जो उन्हें अस्वस्थ बना रही है। असल में केजरीवाल डायबिटीज से ग्रासित हैं और आम आदमी पार्टी के उनके सहयोगी कह रहे हैं कि जेल में उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। सच तो यह है कि आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के वकीलों का कहना है कि उचित चिकित्सा के अभाव में उन्हें जेल में रखना ठीक नहीं है किन्तु ईंडी आप के आरोपों का जवाब उसी की भाषा में देते हुए कहा कि अपना स्वास्थ्य खराब करने के लिए केजरीवाल आम और मिठाईं खा रहे हैं। जाहिर सी बात है कि कोईं भी डायबिटीज का मरीज जब आम और मिठाईं खाएगा तो निश्चित रूप से उसका शूगर लेबल बढ़ेगा। इसके बाद वह जेल से बेल के लिए अपील करेंगे।

मजे की बात तो यह है कि एक तरफ केजरीवाल आज भी मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान हैं और दावा करते हैं कि उनका ही शासन चलता है। कारावास दिल्ली सरकार के कार्यंक्षेत्र में आता है इसके बावजूद कह रहे हैं कि उन्हें इन्स्यूलिन ईंडी यानि उनकी शैली में कहे कि भाजपा उपलब्ध नहीं करा रही है। वुल मिलाकर केजरीवाल को मेरिट पर कोईं भी अदालत बेल देने को तैयार नहीं है क्योंकि उनके खिलाफ ईंडी द्वारा जुटाए गए डिजीटल साक्ष्य और गवाहों को नकारा नहीं जा सकता। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के नेता सड़क पर और केजरीवाल के वकील अदालत में उनके खराब स्वास्थ्य को बेल के लिए प्रामुख कारण साबित करने पर तुले हैं।

Share it
Top