शिक्षा : फेसबुक देश का सबसे बड़ा सोश्यल नेटवर्क है, जिसकों बहुत से यूजर यूज करते है, साथ ही बताया जा रहा है की दुनिया भर में 1.3 अरब लोग अब हर महीने फेसबुक मैसेंजर का प्रयोग करते हैं, फेसबुक कंपनी ने मैसेंजर में 1 अरब मासिक यूजर्स का आंकड़ा 2016 पार कर लिया था। फेसबुक हमेशा अपने ग्राहकों को कुछ नया डेटा रहता है, फेसबुक ने बताया की हम मैसेंजर को सबसे बेहतर बनाने के लिए कठिन प्रयास कर रहे हैं और वीडियो चैट के लिए जल्द ही नए मास्क, फिल्टर और रिएक्शन लेकर आ सकता है,
और वर्चुअल पर्सनल असिस्टेंट को दुनिया के और अधिक हिस्सों में उपलब्ध करा रहे हैं। फेसबुक ने अपने 1.3 अरब सक्रिय मासिक यूजर्स हैं. साथ ही बताया गया है की फेसबुक के और एप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, तीनों में करीब दो अरब सक्रिय मासिक यूजर्स हैं, बताया जा रहा है की जल्द ही कम्पनी अपने ग्राहकों की संख्या और बढ़ाने के की कोशिश करेगा।