‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में फिर से होगी इस शख्स की एंट्री!
मुंबई। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही, दादी-सा के साथ मिलकर अभिरा और अरमान को अलग करने की कोशिश करेगी। दादी-सा, अरमान के हाथ में तलाक के पेपर्स थमाएंगी। पहले तो अरमान इसके खिलाफ रहेगा किंतु जब अभिरा, विद्या के साथ बहस करेगी तब अरमान तंग आकर अभिरा को तलाक के पेपर्स पर साइन करने के लिए कहेगा। हालांकि मनीषा, मनोज, आर्यन, कृष और कियारा मिलकर किसी तरह अरमान और अभिरा को तलाक के पेपर्स पर साइन करने से रोक देंगे, लेकिन रूही नहीं रुकेगी। ऐसे में दो लोग रूही को रोकेंगे। ये दो लोग कौन होंगे? आइए बताते हैं।
सोशल मीडिया पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शक आज का एपिसोड देखने के बाद यह अनुमान लगा रहे हैं कि सबसे पहले बड़े पापा, रूही को रोकेंगे। वह रूही और अरमान के बीच खड़े हो जाएंगे और रूही को अभिरा की जिंदगी बर्बाद करने नहीं देंगे। हालांकि, जब अभिरा-अरमान और विद्या-माधव का रिश्ता खत्म हो जाएगा तब रोहित आएगा।
दरअसल, कुछ दिनों पहले फ्री प्रेस जनरल को शो से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि रोहित का किरदार निभाने वाले शिवम जल्द शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सूत्रों ने कहा था, ''शिवम की दोबारा एंट्री की चर्चा पिछले कुछ समय से चल रही है, हालांकि, इस बार, निर्माता उन्हें शो में वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शिवम मई के मध्य तक यानी 15 से 20 मई के बीच शूटिंग शुरू कर देंगे।'' यही वजह है कि दर्शकों को लग रहा है कि रोहित आएगा और वह अभिरा-अरमान और विद्या-माधव के रिश्ते को ठीक करेगा।