Home » मनोरंजन » इरफान की फिल्मदि सांग आफ स्कार्पिअंस के भारतीय प्रीमियर को मिली अच्छी प्रतिक्रिया

इरफान की फिल्मदि सांग आफ स्कार्पिअंस के भारतीय प्रीमियर को मिली अच्छी प्रतिक्रिया

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Oct 2017 9:20 AM GMT

इरफान की फिल्मदि सांग आफ स्कार्पिअंस के भारतीय प्रीमियर को मिली अच्छी प्रतिक्रिया

Share Post

मुंबई, फिल्म निर्माता अनूप सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्मद सांग आफ स्कार्पिअंसको अपने भारत प्रीमियर पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में इरफान खान और ईरानी कलाकार गुलशिफ्ता फरहान ने भूमिकायें निभाई हैं। मुंबई में कल शाम जियो मामी 19वेंफिल्म समारोह में इसका प्रीमियर किया गया। राजस्थान के एक मिथक के मुताबिक बिच्छू का डंक 24 घंटे से भी कम समय में मौत का कारण बन सकता है। इसका एकमात्र इलाज किसी बिच्छू गायक द्वारा गाया जाने वाला गीत है, जो जहर के असर को मार देता है।

फिल्म में गुलशिफ्ता ने ओझा की भूमिका निभाई है, जो अपनी दादी ज़ुबैदा से बिच्छू के गीत की कला सीख रही है। फिल्म में दादी की भूमिका वहीदा रहमान ने निभाई है, जबकि इरफान एक व्यापारी बने हैं। वह गुलशिफ्ता पर फिदा है। अनूप सिंह ने प्रीमियर के मौके पर कहा,आज की दुनिया में हमारे आसपास इतनी हिंसा हुई है कि अब लोग कहते हैं हम लगभग रोज ही जहरीली हवा में सांस लेते हैं। मेरे लिये, इस जहर का जवाब देना हमारे लिये सबसे महत्वपूर्ण है। हम हर सांस जहर में लेते हैं, क्या हमने ही इस जहर में सांस लेने का विकल्प चुना है ? क्या हम जहर का जवाब जहर से दे रहे हैं या क्या हमारी इस जहर से बाहर सांस लेने की संभावना है।

मुझे लगता है कि यह फिल्म आपके लिये बनायी गयी है। मुझे आशा है कि कम से कम हम लोग ऐसा करेंगे। उल्लेखनीय है कि स्विटजरलैंड-फ्रांस-सिंगापुर के सहयोग से बनी यह दूसरी फिल्म है, जिसमें अनूप सिंह और इरफान खान ने एक साथ काम किया है। इससे पहले दोनों ने बहुचर्चित फिल्मकिस्साः दि टेल आफ ए लोनली घोस्टमें एक साथ काम किया था।

Tags:    
Share it
Top