Home » मनोरंजन » क्वांटिको विवाद प्रियंका चोपड़ा ने माफी मांगी

क्वांटिको विवाद प्रियंका चोपड़ा ने माफी मांगी

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:10 Jun 2018 2:11 PM GMT

क्वांटिको विवाद प्रियंका चोपड़ा ने माफी मांगी

Share Post

लॉस एंजिलिस , (भाषा)। मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी टीवी सीरीज क्वांटिको के एक हालिया एपिसोड के लिए माफी मांगी है , जिसके एक दृश्य में भारतीय राष्ट्रवादियों को आंतकी बताया गया है , जिसपर हाल में सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ है। प्रियंका ने ट्विटर के जरिये द ब्लड ऑफ रोमियो नामक एपिसोड को लेकर पैदा हुए विवाद पर माफी मांगी। इस एपिसोड को भारतीय दर्शकों की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रिया मिली है। दर्शकों ने इस शो में मुख्य भूमिका निभाने वाली प्रियंका की बहुत आलोचना की , जिसमें भारत को नकारात्मक छवि के रूप में पेश किया गया है। खुद को एक गौरवान्वित भारतीय बताते हुए चोपड़ा ने कहा कि वह बेहद दुखी है और उनका इरादा कभी लोगों की भावनाओं को "sस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने ट्वीट किया , मैं बेहद दुखी हूं और द्रांटिको के एक हालिया एपिसोड के कारण जिन लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं , उसके लिए मुझे खेद है। मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं। मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है और यह भाव कभी नहीं बदलेगा। चोपड़ा का यह बयान इस शो की निर्माण कंपनी एबीसी नेटवर्क के बयान के एक दिन बाद आया है। नेटवर्क ने द्रांटिको के के इस हालिया एपिसोड के लिए माफी मांग ली थी। इस एपिसोड में भारतीय राष्ट्रवादियों को मैनहट्टन में एक आतंकी हमले के साजिशकर्ता के रूप में दिखाया गया है। इस शो के निर्माताओं ने कहा था कि इसमें प्रिंयका चोपड़ा का कोई दोष नहीं है क्योंकि वह इसके निर्माण संबंधी योजना में शामिल नहीं थीं।

चोपड़ा किसी अमेरिकी टीवी सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाली पहली भारतीय कलाकार बन गई हैं , जिसमें वह एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस की भूमिका में है। यह द्रांटिको का तीसरा और आखिरी सीजन है।

Share it
Top