Home » मनोरंजन » अमर चित्र कथा में रिलीज होगी फिल्‍म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' की कहानी

अमर चित्र कथा में रिलीज होगी फिल्‍म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' की कहानी

👤 Veer Arjun | Updated on:14 Nov 2019 8:16 AM GMT

अमर चित्र कथा में रिलीज होगी फिल्‍म तानाजी-द अनसंग वॉरियर की कहानी

Share Post

फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' के निर्माताओं ने बाल दिवस पर नई घोषणा की है। अब तानाजी की कहानी अमर चित्र कथा के रूप में प्रकाशित होगी। अजय देवगन ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर इसका खुलासा किया है। अजय देवगन ने ट्वीट किया-'इतिहास अपने आप को दोहरा नहीं सकता है, लेकिन तानाजी जैसे हमारे शूर-वीर योद्दाओं से बहादुरी और वीरता का पाठ हमारे बच्चों के लिए एक महान उदाहरण है। मुझे अमर चित्र कथा के विशेष संस्करण की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो तानाजी पर आधारित है। जल्द ही आपको कॉपी मिल जाएगी। साथ ही अजय ने #चिल्ड्रन्सडे2019, #तानाजीट्रेलरऑननवंबर19 हैशटैग भी लगाया।

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर ट्वीट किया-'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' की टीम ने अमर चित्र कथा के साथ अनुबंध किया है। अमर चित्र कथा 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' के कवर पेज को प्रस्तुत करेगा। ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 19 नवम्बर को आएगा।

काजोल ने ट्विटर पर तानाजी की कहानी का वीडियो शेयर किया है। काजोल ने लिखा-'एक बहादुर योद्धा, एक वफादार दोस्त और एक प्यार करने वाले पिता की कहानी है। हमें अमर चित्र कथा के साथ जुड़ने की खुशी है। बाल दिवस के अवसर पर 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' का कवर पेज प्रस्तुत किया गया है।' काजोल ने #'तानाजी-द अनसंग वॉरियर, #तानाजीट्रेलरऑननवंबर19, #चिल्ड्रन्सडे2019 हैशटैग भी लगाया।

यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में 17वीं सदी की कहानी है। तानाजी मशहूर मराठा साम्राज्य में छत्रपति शिवाजी के सेनापति थे। फिल्म में अजय देवगन मराठी योद्धा तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आयेंगे। वहीं फिल्म में काजोल भी मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म में सैफ उदयभान राठौड़ का किरदार निभाएंगे। 'तानाजी-द अनसंग वारियर' को अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी।

Share it
Top