Home » मनोरंजन » 400 करोड़ के बजट से बन रही फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग शुरू

400 करोड़ के बजट से बन रही फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग शुरू

👤 manish kumar | Updated on:22 Jan 2020 5:30 AM GMT

400 करोड़ के बजट से बन रही फिल्म आरआरआर की शूटिंग शुरू

Share Post

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने 'तानाजी' के बाद अपनी अगली फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर एनटीआर भी हैं। अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तानाजी' 11 दिन में 175 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म 'बाहुबली: 2 द कनक्लूजन' के बाद एसएस राजामौली का अगला प्रोजेक्ट 'आरआरआर' है। अजय देवगन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यही कारण है कि अजय देवगन ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को ट्विटर पर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अजय देवगन की एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में दोनों को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है। आरआरआर मूवीज ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा-'हम सभी सुपर चार्ज हैं, आज अजय देवगन जी के साथ शेड्यूल प्रारंभ करने के लिए…आपका स्वागत है सर!'

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म 'अजय देवगन और एसएस राजामौली की तस्वीर शेयर कर लिखा-'अजय देवगन ने आज एसएस राजामौली के 'आरआरआर' के लिए फिल्मांकन शुरू कर दिया है। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट भी हैं। आरआरआरमूवी'

फिल्म 'आरआरआर' में राम चरण और आलिया भट्ट के अलावा जूनियर एनटीआर, समुथिरकानी, राहुल रामकृष्ण, रे स्टीवेन्सन, ओलिविया मॉरिस और एलिसन डूडी भी हैं। फिल्म 'आरआरआर' की बजट 400 करोड़ के करीब बताई जा रही है। फिल्म का 70% शूट लगभग पूरा हो चुका है। डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित 'आरआरआर' इसी साल दस भाषाओं में रिलीज होगी। 'आरआरआर' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। 'आरआरआर' का फुलफॉर्म रामा रावणा राज्यम है। फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है। इन स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश के साथ हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई की थी।

Share it
Top