Home » मनोरंजन » सऊदी अरब में रिलीज होगी फिल्म 'जवानी जानेमन'

सऊदी अरब में रिलीज होगी फिल्म 'जवानी जानेमन'

👤 manish kumar | Updated on:13 Feb 2020 6:10 AM GMT

सऊदी अरब में रिलीज होगी फिल्म जवानी जानेमन

Share Post

भारतीय दर्शकों को लुभाने के बाद फिल्म 'जवानी जानेमन' अब सऊदी अरब में बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। 'जवानी जानेमन' में सैफ अली खान, तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म 'जवानी जानेमन' का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-'फिल्म 'जवानी जानेमन' ओवरसीज में अच्छी कमाई की है। 9 फरवरी को खत्म हुए दूसरे वीकेंड के बाद जवानी जानेमन 1.23 मिलियन डॉलर ( 8.76 करोड़ रुपये) जुटा चुकी है। फिल्म 'जवानी जानेमन' सउदी अरब में कल रिलीज के लिए तैयार है।

यह सैफ का पहला एकल मनोरंजन फिल्म है, जिसे सऊदी अरब में रिलीज किया जाएगा। नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी 'जवानी जानेमन' को दर्शकों और आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। पहले हफ्ते में फिल्म 'जवानी जानेमन' ने 20.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म भारत में 31 जनवरी, 2020 रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, सैफ अली खान और जय शेवक्रमणी द्वारा किया गया है। 'जवानी जानेमन' में अलाया ने सैफ अली खान और तब्बू की बेटी का किरदार निभाया है। अलाया फर्नीचरवाला ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। लंदन की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक लड़की टिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने पिता की तलाश रहती है और डीएनए टेस्ट कराने के बाद उसे पता चलता है कि एक अविवाहित आवारा इंसान (सैफ अली खान) उसका पिता है। इससे पहले तब्बू और सैफ अली खान ने साल 1999 में 'हम साथ साथ हैं' में काम किया था।

Share it
Top