Home » मनोरंजन » हिना खान का नेपोटिज्म पर छलका दर्द, बोली- वो फ्लॉप भी दें तो चलेगा

हिना खान का नेपोटिज्म पर छलका दर्द, बोली- वो फ्लॉप भी दें तो चलेगा

👤 manish kumar | Updated on:27 Jun 2020 4:59 AM GMT

हिना खान का नेपोटिज्म पर छलका दर्द, बोली- वो फ्लॉप भी दें तो चलेगा

Share Post

नेपोटिज्म के मुद्दे पर इन दिनों हर कोई अपने राय रख रहा है, सोशल मीडिया पर भी ये हॉट टॉपिक बना हुआ है, वहीं हाल ही में एक्ट्रेस हिना खान से भी नेपोटिज्म के बारे में पूछा गया.

दरअसल हिना खान की 27 जून को जी5 पर फिल्म अनलॉक रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर हिना काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर इसका खूब प्रमोशन कर रही हैं.

हाल ही में हिना खान ने अपनी फिल्म अनलॉक को लेकर एक चैनल को इंटंरव्यू दिया. इंटरव्यू के दौरान हिना ने अपनी फिल्म अनलॉक के बारे में तो बताया ही, साथ ही एक्ट्रेस नेपोटिज्म पर भी खुलकर बात की.

हिना खान ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा- "सबकी लाइफ में अलग-अलग स्ट्रगल है. कोई ज्यादा स्ट्रगल करता है कोई कम करता है जिसके पीछे बहुत सारी वजह होती है. ज़रूरी नहीं है की आपको चांस नहीं मिला है, कभी-कभी ऐसा होता है की आपको चांस मिलता है लेकिन हो सकता है आपकी परफॉरमेंस 100 परसेंट ना हो.

हिना ने आगे कहा- "आपको कई बार ऐसे मौके नहीं मिल पाते हैं जैसे दूसरे को मिलते हैं. ये सब स्ट्रग्लिंग का एक पार्ट है. अगर मैं अपने जर्नी की बात करूं तो मैंने टेलीविज़न से अपना कर‍ियर शुरू किया. मैंने फिल्में की, वेब सीरीज की, शार्ट फिल्में की, म्यूजिक वीडियोज किए, अभी डिजिटल फिल्म कर रही हूं. मैं हर कोशिश कर रही हूं क्योंकि मैं जानती हूं क‍ि मैं शायद 10 फिल्में और कई सारे म्यूजिक वीडियोज कर लूं उसमें भी मेरा काम अच्छा होना चाहिए, वो बहुत ज़रूरी है. काम अच्छा करूंगी तो शायद मुझे कोई नोटिस कर ले."

हिना के अनुसार आउटसाइडर्स को डायरेक्टर प्रोड्यूसर्स की नजरों में आने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. हिना ने कहा- जो इंडस्ट्री को बिलोंग करते हैं उन्हें विशेष अधिकार मिलें है, उनके पास 10 फिल्में हैं, एक फ्लॉप भी हो गई तो चलेगा. मैंने एक बड़ी फिल्म की और वो नहीं चली तो मुझे दूसरा मौका शायद ही मिलें.

बता दें पिछले साल हिना खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कान्स फेस्टिवल के लिए जब उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक डिजाइनर को संपर्क किया तो उस डिजाइनर ने ये कहकर मना कर दिया कि हम टीवी के लिए काम नहीं करते हैं. हिना का कहना था कि उन्हें इंडस्ट्री से किसी ने मदद नहीं की थी.

Share it
Top