Home » हरियाणा » राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी लगाई गई

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 April 2019 2:38 PM GMT
Share Post

वीरेन्द्र सुधाकर

पानीपत। हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला की ओर से राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बाल श्रमिक पूर्नवास केन्द्र शिव नगर पानीपत के बच्चों ने प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए इस केन्द्र के अधिकारी व छात्र बधाई के पात्र हैं।

उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला की ओर से आर्ट एण्ड ाढाफट और अनउपयोगी वस्तुओं के सद्पयोग पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में पानीपत के बाल श्रमिक पूर्नवास केन्द्र के 10वीं कक्षा के राहुल व रजत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रभु ने प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई विशेष प्रतिभा का समावेश किया है। यदि अध्यापक व अभिभावक बाल्यकाल में ही बच्चों की प्रतिभा का आंकलन करके उस प्रतिभा को तरासने व निखारने का कार्य करें तो गरीब व श्रमिक परिवारों के बच्चे भी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इन बच्चों ने सीमित साधनों के होते हुए भी यह उपलब्धि हासिल करके यह बात एक बार फिर साबित कर दी है कि यदि अवसर मिले तो ये बच्चे भी देश व प्रदेश स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन करने का मादा रखते हैं।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से इन बच्चों ने समाज को यह आईना दिखाने का कार्य किया है कि घर की टूटी-फूटी चीजों का सदुपयोग करके अनेक चीजे बनाई जा सकती है। इसलिए घर के टूटेफूटे सामान को गलियों में ना फैंककर इनका सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि इन बच्चों की विशेषता यह है कि पानीपत जिला में तो केवल एक ही बाल श्रमिक पुर्नवास केन्द्र है।

जबकि अन्य जिलों में 8 से 10 तक इस प्रकार के केन्द्र हैं और उन जिलों के पास साधन भी अधिक हैं। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी अन्जू त्यागी, डिम्पी मल्हौत्रा, वार्डन सोमदत्त और सुपरवाईजर मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

Share it
Top