Home » हरियाणा » आबकारी अधिनियम कें तहत दो मामले दर्ज

आबकारी अधिनियम कें तहत दो मामले दर्ज

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 April 2019 3:11 PM GMT
Share Post

पिपली, (अजय शर्मा)। थाना शहर थानेसर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज करके अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। इस बारें में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत दिवस सिपाही प्रदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जगदीश वासी मच्छीमार मोहल्ला मोहन नगर कुरूक्षेत्र जो कि मच्छीमार मोहल्ला मोहन नगर कुरूक्षेत्र पर बिना लाईसैस व बिना परमिट के शराब बेच रहा है। जिस सूचना के आधार पर हवलदार गुरबक्श सिह ने जगदीश को बिना लाईसैंस व बिना परमिट के शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे से 24 बोतल शराब ठेका देशी बरामद की। एक अन्य मामले में एएसआई राजकुमार ने राकेश वासी किर्ती नगर थानेसर को किर्ती नगर थानेसर पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू करके उसके कब्जे से 24 बोतल शराब ठेका देशी बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफतार कर लिया है।

जांच जारी है।

Share it
Top