Home » हरियाणा » पार्षद युवराज ने शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रौनक का किया स्वागत

पार्षद युवराज ने शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रौनक का किया स्वागत

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:26 April 2019 3:05 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार

बहादुरगढ़। शहर के स्कालर्स ग्लोबल स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र धर्म विहार निवासी रौनक ने यूपी के बागपत में हुई शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। पदक विजेता रौनक का धर्म विहार स्थित छिल्लर हेल्थ क्लब में पहुंचने पर पार्षद युवराज छिल्लर व अन्य खेल प्रेमियों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। रौनक ने बताया कि उसका लक्ष्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करना है।

दिल्ली पुलिस में कार्यरत रौनक के पिता सुनील कुमार ने बताया कि 21 से 25 अप्रैल तक बागपत की इनसाइट शूटिंग अकेडमी की ओर से पहली इनसाइट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। रौनक ने भी इस चैंपियनशिप में भाग लिया था। रौनक गंगा इंटरनेशनल स्कूल बहादुरगढ़ स्थित सोल साउट शूटिंग अकेडमी में अभ्यास करता है।

बागपत में हुई प्रतियोगिता में रौनक ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग स्पर्धा में 400 मेंसे 370 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। स्वर्ण पदक जीतने पर वार्ड 18 के पार्षद युवराज छिल्लर ने माला पहनाकर रौनक का स्वागत किया। इस मौके पर रौनक की बहन नैंसी, उनके पिता सुनील कुमार, मोनू खत्री, सचिन, सुनील, देवेंद्र, धर्मेंद्र, सतीश आदि मौजूद थे।

Share it
Top