Home » हरियाणा » दो लाख के आभूषण सोनीपत पुलिस ने किये बरामद

दो लाख के आभूषण सोनीपत पुलिस ने किये बरामद

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:26 April 2019 3:06 PM GMT
Share Post

राजेश आहूजा

सोनीपत़। जिले की सीआईए-2 स्टाफ सोनीपत पुलिस ने रिमाण्ड अवधि के दौरान हथियार के बल पर लूट की घटना में संलिप्त आरोपी संजय पुत्र लीला निवासी ढाणी बिरान जिला भिवानी से लूटे गये लगभग दो लाख रूप्ये मूल्य के आभूषण बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।

सुभाष चौक नजदीक कच्चे क्वार्टर सोनीपत के मालिक सिद्धार्थ पुत्र नरेश निवासी एटलस रोड़ सोनीपत ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि दीपावली के त्यौहार पर वह व उसका सैल्समेन रवि देहरादून में अपनी बुआ के पास जा रहा था त् उसके पास सोने व डायमण्ड की ज्वैलरी थी। चौकी ढाणी होटल जीटी रोड़ गन्नौर पहुंचने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। उसी समय स्विफ्ट कार से तीन युवक अपने हाथों में पिस्तौल लेकर आये और हमे काबू करके नैशले फैक्ट्री के पास ले जाकर ज्वैलरी, डायमण्ड, मेरा मोबाईल फोन, 10 हजार रूपये की नकदी, मेरे सैल्समेन का मोबाईल फोन व चार हजार रूपये की नकदी छिनकर ले गये है। इस घटना का उक्त सिद्धार्थ के कथनानुसार थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।

सीआईए-2 स्टाफ सोनीपत पुलिस ने आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियो सन्नी पुत्र रामकंवार निवासी भदाना, पंकज उर्प सोनू निवासी मुण्डलाना हाल मयूर विहार सोनीपत, प्रवीन पुत्र बेद सिंह निवासी भदाना, अजय उर्प लवली पुत्र रघबीर निवासी भदाना व संदीप उर्प काली पुत्र सुरेश निवासी गढ़ी बोलनी जिला रेवाड़ी को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था।

गिरफतार आरोपियो के बताये अनुसार लूटी गई ज्वैलरी, आभूषण, चार लाख रूपये की नकदी व घटना में प्रयुक्त तीन अवैध हथियारों को भी पहले ही बरामद कर लिया गया था। गिरफतार आरोपियो को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।

अनुसंधान टीम पुलिस ने घटना में संलिप्त एक और आरोपी संजय पुत्र लीला निवासी ढाणी बिरान जिला भिवानी को भी पहले ही गिरफतार कर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।

रिमाण्ड अवधि के दौरान अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये गिरफतार आरोपी के बताये अनुसार लूटे गये करीब दो लाख रूप्ये मूल्य के आभूषण बरामद कर लिये गये है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

Share it
Top