Home » हरियाणा » मतदान के लिए पेरित करेगा गुब्बारा ः डॉ. गर्ग

मतदान के लिए पेरित करेगा गुब्बारा ः डॉ. गर्ग

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:2 May 2019 2:54 PM GMT
Share Post

तारीफ शर्मा

रोहतक । मतदाताओं को शत पतिशत मतदान करने के उद्देश्य से अनेक कार्यकम पशासन द्वारा चलाये जा रहे हैं। आज इसी कड़ी में उपायुक्प एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. यश गर्ग ने लघु सचिवालय की उपरी मंजिल पर मतदान पेरणा से भरा सन्देश लिए एक विशालकाय गुब्बारा हवा में उड़ाते हुए स्थापित किया। गुब्बारे पर रोहतक करेगा मतदान जैसे पेरणादायक सन्देश लिखे गए है जिन्हें शहरवासी काफी दूरी से देख व पढक्व पायेंगे। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्प उपायुक्प अजय कुमार, डीडीपीओ अरविन्द मलिक, जिला योजना अधिकारी अनिल हुड्डा व बीडीपीओ रोहतक सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उपायुक्प डॉ. यश गर्ग ने इस मौके पर बताया कि जिला में 12 मई को मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने हेतू स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यकम चलाया जा रहा है। इस कार्यकम के दौरान मतदाताओं को वोट डालने के लिए पेरित करने के मकसद हेतु नुक्कडक्व नाटक, पदर्शनी, खेल पतियोगिताएं, पोस्टर मेकिंग पतियोगिताएं, स्लोगन पतियोगिताएं, भाषण पतियोगिताएं जैसे अनेक कार्यकम करवाए जा रहे है। डॉ. गर्ग ने बताया कि जिला पशासन का इन कार्यंकमों के माध्यम से आमजन को जागरूक करते हुए 100 फीसदी मतदान करवाना ही लक्ष्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गर्ग ने जिला के लोगों व खासकर युवा वर्ग का आ"ान करते हुए कहा कि वे सभी वोट डालने के लिए उनके स बंधित मतदान केन्दों पर पहुंचे और लोकतंत्र के इस त्यौहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

Share it
Top