Home » हरियाणा » शाही शादी: भव्य बिश्नोई की शादी राजस्थान की आईएएस परी बिश्नोई से

शाही शादी: भव्य बिश्नोई की शादी राजस्थान की आईएएस परी बिश्नोई से

👤 Veer Arjun | Updated on:8 Dec 2023 6:50 AM GMT

शाही शादी: भव्य बिश्नोई की शादी राजस्थान की आईएएस परी बिश्नोई से

Share Post

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के (Former Chief Minister Bhajan Lal) पोते और भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) राजस्थान की एक IAS से शादी करने जा रहे हैं. इस IAS का नाम परी बिश्नोई है, जो सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस हैं. दोनों 22 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. इनकी सगाई भी काफी चर्चा में रही थी. सोशल मीडिया पर दोनों की रील्स भी खूब वायरल होती हैं. आइए जानते हैं कि परी बिश्नोई कौन हैं और इनकी शादी कितनी भव्य होने जा रही है.

कौन हैं परी बिश्नोई?

परी बिश्नोई राजस्थान कैडर की IAS हैं. उनका जन्म राजस्थान के बीकानेर जिले में हुआ था. उनके दादा 4 बार गांव के सरपंच रहे हैं. परी के पिता मनीराम एडवोकेट हैं और उनकी मां सुशीला अजमेर में जीआरपी थानाधिकारी हैं. परी ने सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की. फिर वो दिल्ली आ गईं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के दौरान ही परी ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. ग्रेजुएशन के बाद परी ने अजमेर के एमडीएस विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में पीजी किया.

कैसे बनीं IAS?

UPSC की तैयारी करते हुए परी ने नेट जेआरएफ भी क्लियर किया. आखिरकार, साल 2019 में परी ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC भी पास की. उन्होंने ऑल इंडिया में 30वीं रैंक हासिल की थी. परी का कहना है कि सही रणनीति के साथ नियमित रूप से पढ़ाई जरूरी है. सर राइटिंग की प्रैक्टिस के अलावा टाइम मैनेजमेंट पर भी फोकस होना चाहिए.

कैसी होगी शादी?

परी और भव्य की शादी उदयपुर में 22 दिसंबर को होगी. फिर तीन जगह रिसेप्शन होंगे. पहला रिसेप्शन राजस्थान के पुष्कर में 24 दिसंबर को होगा. इसमें करीब 50 हजार लोग शामिल हो सकते हैं. दूसरा रिसेप्शन भव्य के घर हिसार जिले के आदमपुर में 26 दिसंबर को होगा. इसमें करीब डेढ़ लाख लोग आएंगे. तीसरा रिसेप्शन दिल्ली में 27 दिसंबर को होगा, इसमें तीन हजार वीवीआईपी होंगे. इनमें केंद्रीय मंत्री से लेकर नामी अधिकारी भी शामिल होंगे.

Share it
Top