Home » हरियाणा » धारूहेड़ा में भारतीय जनता पार्टी रेवाड़ी जिला कार्यकारिणी की बैठक आहुत हुई

धारूहेड़ा में भारतीय जनता पार्टी रेवाड़ी जिला कार्यकारिणी की बैठक आहुत हुई

👤 admin 4 | Updated on:10 Aug 2017 2:23 PM GMT
Share Post

धारूहेडा (रामपसाद सैनी)। आज भारतीय जनता पार्टी रेवाडी जिला कार्यकारिणी की बैठक हरियाणा टूरिजम कैम्पलेश धारूहेडा में आहुत हुई । बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता राव -शिव रतन जी की रही व मुख्य अतिथि के रूप में तीनो विधान सभाओ के विधायव जिन में हरियाणा के जनस्वस्थ्पमंत्री डा0 बनवारी लाल , रेवाडी के विधायक श्री रणधीर सिंह कापडीवास , पूर्व मंत्री विकम सिंह यादव कोसली की रही । यह बैठक धारूहेडा मण्डल क कार्यकर्ता की और से आहुत कि गई । इस बैठक में पार्टी के 500 से ज्यादा पदाधिकारियों ने भाग लिया । यह बैठक तीनो जिलो में तीन महीने की समीक्षा व आगामी कार्यकम के बारे में हुई । इस बैठक में सभी विधायको व मंत्री ने भाजपा पाटी की उपलभधिया गिनाते हुये भारत के पधान मंत्री की पशंसा की व कहा कि आज हमें गर्भ है कि चीन को छोड कर सारे देश भारत के साथ है । इस अवसर पर हरियाणा के जनस्वस्थ्य मंत्री डा0 बनवारी लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में अपने एक हजार दिन सफलतापूर्वक पूर्ण कर चुकी है । आज मुख्य मंत्री के कुशल मार्गदर्शन में जिला रेवाडी विकास के पथ पर है । उन्होंने बताया कि पदेश में भाजपा सरकार बनने पर रेवाडी विधानसभा क्षेत्र में अनेको विकास कायों को अमलीजामा पहनाया गया । पिछले दिनो मुख्यमंत्री द्वारा 100 करोड की अनेक परियोजनाओ का उदघाटन किया गया । उन्होंने केन्दीय शहरी विकास राज्य मंत्री राव इन्दजीत सिंह के भी विकास के कामो में अथक पयास रहा है । जिन्होंने रेवाडी शहर वे सौंदर्यीकरण के लिए 173 करोड की लागत से योजनाओ पर कार्य चल रहा है । इस अवसर पर रेवाडी विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री रणधीर सिंह ने कहा कि भूजलस्तर को ऊपर लाने के लिए साहबी नदी में पानी छोडा गया । भिवाडी से आने वाले कैमिकलयुक्प दूषित पानी की भीषण समस्या को दूर किया गया है । राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए 9 करोड रूपये की राशि के टेंडर छोडे जा चुके है । इसी पकार कोसली विधानसभा क्षेत्र के जाटूसाना में मुख्यमंत्री द्वारा विकास के लिए दिजाने वाली राशी , बावल विधन सभा क्षेत्र के लिए दी जाने वाली राशी की मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विकास कार्योके लिए 26 किरोड रूपये की राशि मंजूर की ला चुकी है । उन सब को अमलीजामा पहनाने के जिए व भजपा पार्टी के एक हजार दिन में हुआ विकास के कामो कि तीनो विधानसभाओ में अलग अलग तिथियो में तीन तीन महीनो की समीक्षा व आगामी कार्यकम के बारे बैठेक की जा रही है । इस अवसर पर कार्यकम के अध्यक्ष भाजपा नेता रावशिव रतन व पं0 योगेन्द पालीवाल ने दूर दराज से आने वाले कार्यकम में भाजपा पार्टी के कार्यकताओं का धन्यवाद किया व कहा कि पार्टी को कार्यकर्ता ही मजबूत बना सकते है बसरते कार्यकर्ता संगठीत रहे तो इस लिए हमें पार्टी को मजबुत करने के लिए संगठित रहना चाहिए । इस अवसर पर भाजपा पार्टी को मजबूत करने के लिए लक्ष्मण सिंह यादव ने भी कोई कसर नहीं छोडी तथा अपने मुखार बिम्ब से जो रामायण में परशुराम सवाद होता है ठिक उसी के पटन पर उसने अपनी बात कही । यह समीक्षा सुबह नौ बजे शुरू हुइख व श्याम पांच बजे समापन हुई । इस बीच में भाजपा पार्टी की महिला पदाधिकारियों नें भी अपनी बाते रखी । इस अवसर पर पूर्वविधायक एमएलरगां , जिला पमुख मन्जूबाला , महिला मोर्चा अध्यक्षकी कि किरण एडवोकेट , जिला महिला अध्यक्ष चांदनी चादना, अशोक कोसलिया , अशोक कोशिक , रामपाल यादव , अतर पंचाल , रोसनलाल, दिनेश सेनी , दलीप सिकरवाल ,शेर सिंह , राजकुमार सैनी , आदि के इलावा गांवो से पूर्व जिला पार्षद निरंजन लाल , व अन्य गणमान्य पार्टी के जिला व गांवो से पदाधिकारियों ने भाग लिया ।

Share it
Top