Home » हरियाणा » मेजर ध्यानचंद के जन्मोत्सव पर खेल पतियोगिताओं की तैयारियां पूरी : उषा राजपाल

मेजर ध्यानचंद के जन्मोत्सव पर खेल पतियोगिताओं की तैयारियां पूरी : उषा राजपाल

👤 admin 4 | Updated on:17 Aug 2017 1:58 PM GMT
Share Post

कुरुक्षेत्र, (राजकुमार वालिया)। खेल एवं युवा कार्यकम विभाग हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर 29 अगस्त को जिला कुरुक्षेत्र में राज्यस्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में हरियाणा राज्य के सभी जिलों से खिलाड़ियों की टीमें भाग लेंगी। इस मैराथन खिलाड़ियों के विभिन्न आयुवर्गो में पथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाप्त करने वाले पतिभागियों को

नगद ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए डीएसओ उषा राजपाल ने बताया कि महिलाओं व पुरुषों ओपन वर्ग की 21 किलोमीटर मैराथन दौड़ में पथम स्थान के लिए 51 हजार रुपए, द्वितीय के लिए 41 हजार रुपए, तृतीय के लिए 31 हजार रुपए, चतुर्थ के लिए 21 हजार रुपए,पांचवे से दसवें स्थान के लिए 11 हजार रुपए ईनाम के रुप में दिए जांएगे।
उन्होंने बताया कि इसी पकार महिला एवं पुरुषों की अंडर 17 वर्ष की आयु वर्ग की 10 किलोमीटर मैराथन में पथम स्थान को 31 हजार रुपए, द्वितीय को 25 हजार रुपए, तृतीय को 21 हजार रुपए, चतुर्थ को 15 हजार रुपए, पांचवे से दसवें स्थान के लिए 7100 रुपए, महिला एवं पुरुषों की अंडर 14 वर्ष की आयु वर्ग की 5 किलोमीटर मैराथन में पथम स्थान को 21 हजार रुपए, द्वितीय को 17 हजार रुपए, तृतीय को 15 हजार रुपए, चतुर्थ को 11 हजार रुपए, पांचवे से दसवें स्थान के लिए 5100 रुपए, बच्चों की अंडर 12 वर्ष की आयु वर्ग की 3 किलोमीटर मैराथन में पथम स्थान को 11 हजार रुपए, द्वितीय को 8100 रुपए, तृतीय को 6100 रुपए, चतुर्थ को 5100 रुपए, पांचवे से दसवें स्थान के लिए 2100 रुपए, बच्चों की अंडर 10 वर्ष की आयु वर्ग की 1 किलोमीटर मैराथन में पथम स्थान को 5100 रुपए, द्वितीय को 4100 रुपए, तृतीय को 3100 रुपए, चतुर्थ को 2100 रुपए, पांचवे से दसवें स्थान के लिए 1100 रुपए नगर पुरस्कार के रुप में पदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन की 1 किलोमीटर मैराथन के लिए पथम को 5100 रुपए, द्वितीय को 4100 रुपए, तृतीय को 3100 रुपए, चतुर्थ को 2100 रुपए, पांचवे से दसवें स्थान के लिए 1100 रुपए नगद पुरस्कार के रुप में पदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस मैराथन पतियोगिता में जिला कुरुक्षेत्र की तरफ से पतिनिधितत्व करने वाले खिलाड़ियों का 19 अगस्त को सुबह 8 बजे दोणाचार्य स्टेडियम में चयन व ट्रायल होगा। इस ट्रायल में जिला कुरुक्षेत्र से कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता हैं। ट्रायल देने वाले खिलाड़ी अपने साथ अपना मूल जन्म पमाण पत्र साथ लेकर आएं। इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी एथलेटिक्स पशिक्षक यशबीर सिंह को दोणाचार्य स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगे।

Share it
Top