Home » हरियाणा » एसडीएम सुरेंद्र दून ने मोई माजरी गांव में हटवाया अवैध कब्जा

एसडीएम सुरेंद्र दून ने मोई माजरी गांव में हटवाया अवैध कब्जा

👤 admin 4 | Updated on:17 Aug 2017 1:58 PM GMT
Share Post

गन्नौर, (बिजेन्द्र कुमार)। एसडीएम सुरेंद्र दून ने गांव मोई माजरी में गुरुवार को अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि पंचायती भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा अवैध है, जो स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा के उद्देश्य से एसडीएम सुरेंद्र दून मोई माजरी का दौरा कर रहे थे। उनके साथ नायब तहसीलदार देशराज कंबोज तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूनम चंदा भी साथ थे। विभिन्न घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट लेने के लिए उन्होंने गंभीरता से निरीक्षण किया। इस दौरान उनके संज्ञान में आया कि गांव की पंचायती भूमि को धार्मिक स्थल के नाम पर अवैध रूप से कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। एसडीएम सुरेंद्र दून ने नायब तहसीलदार कंबोज व बीडीपीओ को साथ लेकर मामले की जांच की। इस पर उन्होंने पाया कि भूमि पंचायत की है, जिस पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई है। एसडीएम ने तुरंत प्रभाव से अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई करते हुए पंचायती भूमि को कब्जामुक्त कराया। इस मौके पर नायब तहसीलदार देशराज कंबोज ने कहा कि किसी भी प्रकार की गैर-कानूनी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायती भूमि को अवैध रूप से नहीं कब्जाया जा सकता। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एसडीएम सुरेंद्र दून ने नायब तहसीलदार व बीडीपीओ के साथ मुख्यमंत्री घोषणाओं की गंभीरता से समीक्षा की। उन्होंने घोषणाओं के अंतर्गत किये जाने वाले विकास कार्यों की प्रगति की भी जांच की।

साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Share it
Top