Home » हरियाणा » उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्राचार्य महेन्द्र सिंह श्योराण हुए सम्मानित

उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्राचार्य महेन्द्र सिंह श्योराण हुए सम्मानित

👤 admin 4 | Updated on:17 Aug 2017 1:59 PM GMT
Share Post

हिसार, (वीअ)। गंगवा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र सिंह श्योराण को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया। स्कूल में छात्र संख्या बढ़ाने, बेहतरीन परीक्षा परिणाम, सुविधाएं उपलब्ध करवाने, बच्चों को उच्चाधिकारियों आईजी, डीसी, एडीसी, एसडीएम, ब्रिगेडियर, जीओसी हिसार कैंट से रूबरू करवाने, जिला स्तर के कार्पामों कला उत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी, एनसीसी, रैडॉस, एनएसएस शिविर आयोजित करने, पौधारोपण, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का आयोजन करवाने, विद्यार्थियों को नैतिकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाकर विद्यालय को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाजने सहित अन्य उपलब्धियों पर प्राचार्य महेन्द्र सिंह श्योराण को यह पुरस्कार मिला है। यही नहीं, स्वर्ण जयंती के अवसर पर विद्यालय में 51 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का पिल्लर भी लगवाया गया व ग्राम पंचायत के सहयोग से स्कूल के मुख्य द्वार का निर्माण भी करवाया गया। प्राचार्य महेन्द्र सिंह श्योराण ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसका परिणाम यह है कि 1860 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।


Share it
Top